देवास। एंटी माफिया मुहिम के तहत प्रदेश भर में कार्रवाई की जा रही है. देवास जिला प्रशासन ने हैबतराव मार्ग पर कांग्रेस नेता शिवा चौधरी के अवैध घर को तोड़ने की कार्रवाई की. जिला प्रशासन ने अवैध निर्माण और अवैध कब्जे का हवाला देकर कार्रवाई को अंजाम दिया. अवैध निर्माण तोड़ने के लिए करीब छह बुलडोजर, पुलिस बल और नगर निगम का अमला जिला प्रशासन के साथ मौजूद रहा. वहीं पास में स्थित मंदिर से लगी दुकानों को प्रशासन ने सील कर दिया है. शिवा चौधरी कांग्रेस से पूर्व पार्षद रहे है और शिवा चौधरी के बेटे दीपक चौधरी भी हालिया पूर्व पार्षद रहे हैं.
बुलडोजर चलाकर मुक्त कराई गई शासकीय जमीन, कांग्रेस प्रवक्ता के चाचा ने कर रखा था अवैध कब्जा
लिस्टेड गुंडों के खिलाफ कार्रवाई
एसडीएम प्रदीप सोनी का कहना है पूरी कार्रवाई गुंडा और माफिया अभियान के तहत की जा रही है. सभी गुंडों को लिस्टेड करके कार्रवाई जिला प्रशासन कर रहा है. इनके पास वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण आगे की कार्रवाई जारी रहेगी. हालांकि कांग्रेस से जुड़े नेता शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी और पूर्व पार्षद दीपक चौधरी का कहना है कि यह पूरी कार्रवाई राजनीतिक द्वेष के चलते की जा रही है. नगरीय निकाय चुनाव नजदीक है. इस प्रशासन ऐसी कार्रवाई कर रहे हैं.