देवास। खातेगांव में विधायक आशीष शर्मा ने 5 अतिरिक्त कक्षों के लिए भूमि पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार चहूंमुखी विकास के लिए तत्पर है. छात्राओं की सुविधा के लिए तीन प्रयोगशाला एवं दो अतिरिक्त अन्य कक्षाओं का इस प्रकार कुल 5 कक्षों का निर्माण 60 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा. आज भूमि पूजन के पश्चात निर्माण कार्य का श्री गणेश किया जा रहा है.
विद्यालय के प्राचार्य मनीष यादव ने बताया कि करीब 60 लाख की लागत से विद्यालय परिसर में 5 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण होगा, जिनमें तीन प्रयोगशाला कक्ष एवं दो अन्य कक्ष रहेंगे. इस अवसर पर एसडीएम संतोष तिवारी,जिला शिक्षा अधिकारी राजीव सूर्यवंशी, एडीपीसी ओ पी दुबे ,पी आई यू एस डी ओ कानूनगो आदि उपस्थित थे.