ETV Bharat / state

सिद्धक्षेत्र नेमावर में पसरा रहा सन्नाटा, लॉकडाउन के चलते नहीं पहुंचे श्रद्धालु - nemawar

देवास के नेमावर में अमावस्या पर नर्मदा तट पर लॉकडाउन के चलते श्रद्धालु नही आये. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर नर्मदा भक्तों ने लॉकडाउन के नियम कानून का पालन किया, हजारों की संख्या में पहुंचने वाले नर्मदा मैया के भक्तों के लिये यह दूसरी अमावस्या थी जब स्नान नहीं कर सके.

because of lock down devotees didnt reached nemawar narmada river bank in dewas
सिद्धक्षेत्र नेमावर में पसरा रहा सन्नाटा
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 12:10 AM IST

देवास। पहली बार ऐसा देखने में आया जब अमावस्या पर नर्मदा तट सने नजर आए. नेमावर नर्मदा पुल पर पुलिस बैरियर पर तैनात, बिना परमिशन के किसी को ना तो आने दिया जा रहा है ना किसी को जाने दिया जा रहा है.

नेमावर नगर में शत प्रतिशत लॉकडाउन का पालन दिखाई दिया, बैंक आफ इंडिया के सामने ₹500 रूपये निकालने पहुंचे लोगों को थाना प्रभारी बीएस परिहार नेमावर, सीएमओ अनिल जोशी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए लाइन में लगाया. बैंक ने भी इस दौरान अपने तीन काउंटर से लोगों को पैसे देने का कार्य जारी रखा.

देवास। पहली बार ऐसा देखने में आया जब अमावस्या पर नर्मदा तट सने नजर आए. नेमावर नर्मदा पुल पर पुलिस बैरियर पर तैनात, बिना परमिशन के किसी को ना तो आने दिया जा रहा है ना किसी को जाने दिया जा रहा है.

नेमावर नगर में शत प्रतिशत लॉकडाउन का पालन दिखाई दिया, बैंक आफ इंडिया के सामने ₹500 रूपये निकालने पहुंचे लोगों को थाना प्रभारी बीएस परिहार नेमावर, सीएमओ अनिल जोशी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए लाइन में लगाया. बैंक ने भी इस दौरान अपने तीन काउंटर से लोगों को पैसे देने का कार्य जारी रखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.