देवास। कोरोना को लेकर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा कुछ दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसी सिलसिले में शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय, क्षिप्रा के चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाषचन्द्र भार्गव, ज्योति अन्वेकर और उमा गुप्ता द्वारा क्षिप्रा में आयुर्वेदिक औषधि त्रिकटुचूर्ण और संशमनी वटी का शहर में घर-घर जाकर वितरण किया गया और लोगों को इस औषधि के फायदे बताए.
डॉ भार्गव ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण उन लोगों में घातक प्रभाव दिखा रहा है, जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है या जो व्यक्ति पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. ऐसी स्थिति में यह आयुर्वेदिक औषधि लोगों में इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करती है, जिससे की रोगों का आक्रमण शरीर पर जल्दी नहीं होता है और व्यक्ति रोगों से बचा रहता है. कोरोना वायरस के लक्षण में सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होती है. इसके अलावा गले में कफ जमा होने लगता है, जिससे श्वास लेने में तकलीफ होती है. इस त्रिकटुचूर्ण का काढ़ा बनाकर पीने से गले में आराम मिलता है.