देवास। देश की अखण्डता के लिए मराठों के अमर बलिदान के संग्राम को 259 साल पूरे होने जा रहे हैं. इसी ऐतिहासिक पल और शौर्य को याद दिलाने के लिए पानीपत शौर्ययात्रा निकाली जा रही है, जो आज देवास पहुंची. कार्यक्रम की शुरुआत शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई. यात्रा में लगभग 100 यात्री शामिल हैं.
जिले में पानीपत शौर्ययात्रा का आगमन आज सुबह हुआ. जहां करीब दो घंटों तक सतत कलाकारों ने मण्डीव्यापारी धर्मशाला में मराठाकालीन साहसिक खेलों का प्रदर्शन किया. पानीपत शौर्ययात्रा का विधायक गायत्री राजे पवार और विक्रमसिंह पवार ने यात्रा की अगवानी करते हुए स्वागत किया. पानीपत शौर्ययात्रा मंडी व्यापारी धर्मशाला में कोल्हापुर से आए कलाकारों ने तत्कालीन समय की युद्धकला और खेल का प्रदर्शन किया.