ETV Bharat / state

प्राचीन मंदिर की दीवारों पर दिखेगी मालवा की कला, दिया जा रहा नया रूप - dewas

विलुप्त होती जा रही मालवा की प्राचीन कलाकृतियों को देवास के प्राचीन मंदिर की दीवारों और अन्य जगह पर कलाकार उकेर रहे हैं. जिसे देखने शहर भर से लोग आ रहे हैं.

The-folk-art-of-malwa-will-be-seen-on-the-walls-in-dewas
मालवा की लोककला से दिया जा रहा दीवारों को नया रूप
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 3:21 PM IST

देवास। शहर के रियासत कालीन प्राचीन दुर्गा मंदिर का जीर्णोद्धार का विकास कार्य चल रहा है. इस जीर्णोद्धार के दौरान प्राचीन मंदिर की दीवारों और अन्य जगहों पर मालवा की लोककला को कलाकारों द्वारा उकेरा जा रहा है.

मालवा की लोककला से दिया जा रहा दीवारों को नया रूप

दरअसल शहर में कई सालों से कालानी बाग स्थित प्राचीन दुर्गा माता मंदिर बना हुआ, यहां पर मंदिर का पिछले कुछ दिनों से जीर्णोद्धार किया जा रहा है. क्षेत्र के रहवासियों ने मिलकर इस काम को शुरू किया है, जो अब अंतिम पड़ाव पर है.

वहीं मंदिर की बाहरी और अंदर की दीवारों पर मालवा की लोककला को अभिरुचि ललित कला अकादमी और उनके कलाकारों के द्वारा मांडना, सांझा, जैसी कलाकृतियों से नवीन रूप दिया जा रहा है. जो दिखने अत्यंत सुंदर दिखाई दे रही है.

इन कलाकृतियों को निहारने के लिए भी शहर की आम जनता मंदिर परिसर में आने लगी है. विलुप्त होती इन मालवा की प्राचीन कलाकृतियों को एक बार फिर सार्वजनिक क्षेत्रो में पेंटिंग के माध्यम से उकेरा जा रहा है.

देवास। शहर के रियासत कालीन प्राचीन दुर्गा मंदिर का जीर्णोद्धार का विकास कार्य चल रहा है. इस जीर्णोद्धार के दौरान प्राचीन मंदिर की दीवारों और अन्य जगहों पर मालवा की लोककला को कलाकारों द्वारा उकेरा जा रहा है.

मालवा की लोककला से दिया जा रहा दीवारों को नया रूप

दरअसल शहर में कई सालों से कालानी बाग स्थित प्राचीन दुर्गा माता मंदिर बना हुआ, यहां पर मंदिर का पिछले कुछ दिनों से जीर्णोद्धार किया जा रहा है. क्षेत्र के रहवासियों ने मिलकर इस काम को शुरू किया है, जो अब अंतिम पड़ाव पर है.

वहीं मंदिर की बाहरी और अंदर की दीवारों पर मालवा की लोककला को अभिरुचि ललित कला अकादमी और उनके कलाकारों के द्वारा मांडना, सांझा, जैसी कलाकृतियों से नवीन रूप दिया जा रहा है. जो दिखने अत्यंत सुंदर दिखाई दे रही है.

इन कलाकृतियों को निहारने के लिए भी शहर की आम जनता मंदिर परिसर में आने लगी है. विलुप्त होती इन मालवा की प्राचीन कलाकृतियों को एक बार फिर सार्वजनिक क्षेत्रो में पेंटिंग के माध्यम से उकेरा जा रहा है.

Intro:प्राचीन मंदिर की दीवारों व अन्य जगह पर मालवा की लोककला को कलाकारो द्वारा उकेरा जा रहा है।दरअसल शहर में कई वर्षों से कालानी बाग स्थित प्राचीन दुर्गा माता मंदिर बना हुआ यहां पर मन्दिर का पिछले कुछ दिनों से जीर्णोद्धार किया जा रहा है।Body:देवास-शहर के रियासत कालीन प्राचीन दुर्गा मंदिर का जीर्णोद्धार का विकास कार्य चल रहा है।वह इस जीर्णोद्धार में इस प्राचीन मंदिर की दीवारों व अन्य जगह पर मालवा की लोककला को कलाकारो द्वारा उकेरा जा रहा है।दरअसल शहर में कई वर्षों से कालानी बाग स्थित प्राचीन दुर्गा माता मंदिर बना हुआ यहां पर मन्दिर का पिछले कुछ दिनों से जीर्णोद्धार किया जा रहा है। क्षेत्र के रहवासियों ने मिलकर इस कार्य को शुरू किया है जो अब अंतिम पड़ाव पर है। वही मंदिर की बाहरी व अंदर की दीवारों पर मालवा की लोककला को अभिरुचि ललित कला अकादमी व उनके कलाकारों के द्वारा माँडना, सांझा, जैसी कलाकृतियों से नवीन रूप दिया जा रहा है, जो दिखने अत्यंत सुंदर दिखाई दे रही है।इन कलाकृतियों को निहारने के लिए भी शहर की आम जनता मंदिर परिसर में आने लगी है।विलुप्त होती इन मालवा की प्राचीन कलाकृतियों को एक बार फिर सार्वजनिक क्षेत्रो में पेंटिंग के माध्यम से उकेरा जा रहा है।

बाईट 01 राजीव खडरवाल(निवासी)
Conclusion:मंदिर की बाहरी व अंदर की दीवारों पर मालवा की लोककला को अभिरुचि ललित कला अकादमी व उनके कलाकारों के द्वारा माँडना, सांझा, जैसी कलाकृतियों से नवीन रूप दिया जा रहा है, जो दिखने अत्यंत सुंदर दिखाई दे रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.