देवास । जिले के कन्नौद तहसील के कुसमानिया ग्राम पंचायत द्वारा अखिल भारतीय फिट इंडिया मूवमेंट के तहत साइकिल दिवस का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बच्चों के माध्यम से साइकिल रैली निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया.
रैली के दौरान जनपद पंचायत कन्नौद के पूर्व सहायक विकास अधिकारी विजय सिंह सांकलिया ने बच्चों को साइकिल चलाने के लाभ बताए और साथ ही यह भी कहा कि साइकिल चलाने से शरीर स्वस्थ रहता है. 4-5 किमी तक की दूरी हमें साइकिल चलाकर ही तय करनी चाहिए. ऐसा करने से पेट्रोल-डीजल की भी बचत होती है. जरूरी नहीं है कि आप साइकिल चलाने के लिए अलग से समय निकालें. आप चाहें तो अपने रोजाना के कामों को पूरा करने के लिए ही साइकिल चला सकते हैं. ये छोटी-सी कोशिश आपको व्यायाम के बराबर फायदा पहुंचाएगी. आप चाहें तो सुबह दूध लाने के लिए साइकिल चलाकर दुकान तक जा सकते हैं.