देवास। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने शुक्रवार को बारिश और येलो मोजेक से बर्बाद हुई फसल के सर्वे कार्य की समीक्षा की. कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि इस बार अतिवृष्टि के कारण देवास जिले के नेमावर क्षेत्र, हंडिया व अन्य ग्रामों में फसल नुकसानी हुई है.
कृषि मंत्री और केंद्रीय दल ने हरदा जिले में खेतों में जाकर फसल नुकसानी को भी देखा. इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को शासन द्वारा उचित राशि प्रदान करवाई जाएगी. सरकार किसानों की हर समस्या का निराकरण करेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जो तारीख थी, उसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 7 सितंबर तक बढ़ाया गया. जिससे छूटे हुए किसानों ने अपना पंजीयन काराया है.