देवास। देश में कृषि बिलों को लेकर लगातार किसान अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं. वहीं कृषि बिलों के संबंध में किसानों को विरोध प्रदर्शन और आंदोलन के लिए उकसा रहे संयुक्त किसान मोर्चा, कांग्रेस, कम्युनिस्ट सहित किसान संगठनों को सद्बुद्धि देने के लिए कृषि मंत्री कमल पटेल के नेतृत्व में नर्मदा किनारे एक दिवसीय उपवास किया गया. इस दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने मां नर्मदा के नाभिकुण्ड का पूजन कर उपवास की शुरुआत की. इस दौरान कृषि मंत्री के साथ खातेगांव विधायक और हाटपिपल्या विधायक उनके साथ उपस्थित रहे.
केंद्र सरकार के कृषि कानून के समर्थन एवं किसान संगठन एवं कांग्रेस द्वारा आंदोलन कर किसानों को उकसाने के लिए सद्बुद्धि देने के लिए कृषि मंत्री कमल पटेल ने नर्मदा किनारे एक दिवसीय उपवास किया. इस इस दौरान कृषि मंत्री ने कांग्रेस पर किसानों के लिए कुछ भी नहीं करने का आरोप लगाया. ताकि हमारे लिए पहले देश है उसके बाद पार्टी है उसके बाद हम है. लेकिन कांग्रेस को देश से कोई मतलब नहीं है, उनके नेताओं को पार्टी से कोई मतलब नहीं है.
खातेगांव विधायक ने उपस्थित किसानों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार एवं मध्य प्रदेश में शिवराज की सरकार किसान मजदूर के लिए अच्छे कार्य कर रही है जो सरकार गरीबों को पक्के मकान बना कर रही है. चूल्हे पर महिलाओं को खाना बनाने के लिए गैस कनेक्शन दे रही है. वह सरकार किसानों की पीठ पर छुरा नहीं घोप सकती है. इस दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल का नए चने से तुलादान किया गया.
नाभिकुण्ड पर पूजा करके हंडिया घाट पर लौटते समय मंत्री पटेल की नाव नर्मदा में फंस गई. नाव नदी के बीच फंसी देख होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की टीम ने तत्काल पहुंचकर मंत्री पटेल एवं हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी को रेस्क्यू कर दूसरी नाव से बाहर निकाला.