देवास। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ने 2 पेज का आवेदन देकर कोतवाली पुलिस से मानहानि के मुकदमे दर्ज करने की मांग की है. इसके साथ ही जोया केस में चल रहे ऑडियो व अन्य संबंधी वायरल दस्तावेजों को लेकर भी सवाल उठाए हैं. अधिवक्ता रामप्रसाद सूर्यवंशी ने कहा कि पवन चिल्लोरिया कानूनी मदद मांगते हुए हमारे पास आया था. फ़रियादी डॉ. पवन ने खोटा काम किया था. इसका समझौता वकील अनुराग शर्मा द्वारा करवा कर उसकी मदद की गई और फिर उसका पैसे का ट्रांजैक्शन उसमें हुआ. इसके बयान हम कोर्ट में दिलवा चुके हैं
Dewas MP Honey Trap बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले की आरोपी मोनिशा डेविड 3 दिन की पुलिस रिमांड पर
पुलिस की मामले की जांच कर रही है : सूर्यवंशी ने आवेदन में लिखा है कि अब डॉ. चिल्लोरिया द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जो ऑडियो वायरल कराया जा रहा है, इससे हमारा नाम बदनाम करने की कोशिश है. इसके लिए हम मानहानि का दावा कर उस पर केस करेंगे. बहुचर्चित हनी ट्रैप के केस में कोतवाली टीआई महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि डॉ. पवन चिल्लोरिया द्वारा दर्ज कराए गए केस में कुछ वकीलों ने आवेदन दिया है. आवेदन की जांच चल रही है.