देवास। प्रदेश भर में भू-माफियाओं, मिलावटखोरों, ड्रग्स माफियाओं और मासूम नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला और पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के मार्गदर्शन में देवास जिले में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने लिस्टेड गुंडों के अवैध कब्जों, मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की.
SDM प्रदीप सोनी ने बताया कि देवास के भवानी सागर मोहल्ले के रोहित उर्फ काली जो कि आदतन अपराधी है, उस पर 18 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें गोकशी के मामले भी हैं. साथ ही वर्तमान में रोहित उर्फ काली मासूम नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद हैं. उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में बुधवार को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम ने एंटी माफिया अभियान के तहत आदतन अपराधी रोहित उर्फ काली के मकान को तोड़ने की कार्रवाई की.
SDM प्रदीप सोनी ने बताया कि भू-माफिया अभियान के तहत शहर से लगे नौसराबाद क्षेत्र के स्वास्तिक नगर में शाहिद उर्फ सईद उर्फ जर्सी पिता शाकिर के मकान को जमींदोज करने की कार्रवाई भी गई.