देवास। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेशभर के भू-माफियाओं के खिलाफ पुलिस-प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में शहर के लिस्टेड गुंडे और भू-माफिया सरदार ग्रुप के मोमन टोला क्षेत्र में स्थित एक मकान को तोड़ा गया.
देवास के लिस्टेड गुंडे और भूमाफिया सरदार ग्रुप के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई - Listed Goon Sardar Group
देवास में भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों ने लिस्टेड गुंडे और भू-माफिया सरदार ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई की है. शहर में मोमन टोला क्षेत्र में बने सरदार ग्रुप के तीन मंजिला मकान को तोड़ा गया है.
देवास के लिस्टेड गुंडे सरदार ग्रुप के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई
देवास। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेशभर के भू-माफियाओं के खिलाफ पुलिस-प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में शहर के लिस्टेड गुंडे और भू-माफिया सरदार ग्रुप के मोमन टोला क्षेत्र में स्थित एक मकान को तोड़ा गया.
Intro:लिस्टेड गुंडे सरदार ग्रुप भू माफिया के खिलाफ पुलिस प्रशासन की कार्रवाई हुई।इस कार्यवाही में सरदार ग्रुप के एक मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। भारी पुलिस बल के साथ नगरनिगम का अमला और प्रशासन के अधिकारी मोमन टोला क्षेत्र में स्थित सरदार ग्रुप के एक मकान को तोड़ने पहुंचेBody:Note-ready to publish pkg news
देवास-प्रदेश सरकार के विभिन्न माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन, पुलिस विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है।इसी कड़ी में शहर के लिस्टेड गुंडे सरदार ग्रुप भू माफिया के खिलाफ पुलिस प्रशासन की कार्रवाई हुई।इस कार्यवाही में सरदार ग्रुप के एक मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। भारी पुलिस बल के साथ नगरनिगम का अमला और प्रशासन के अधिकारी मोमन टोला क्षेत्र में स्थित सरदार ग्रुप के एक मकान को तोड़ने पहुंचे। मकान चूंकि सघन बस्ती में है, इसलिए यहां जेसीबी और पोकलेन जैसी बड़ी मशीनों के बिना ही हैंड ब्रेकर के जरिए निगम कर्मियों की टीम को उक्त मकान तोड़ने का जिम्मा दिया गया। जिन्होंने ब्रेकर के जरिए मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। 3 मंजिला इस मकान को तोड़ने के लिए बड़ी तादाद में निगमकर्मी लगाए गए।उक्त भू माफिया का मकान तोड़े जाने के दौरान कलेक्टर श्रीकांत पांडे और SP चंद्रशेखर सोलंकी व दल भी मौके पर मौजूद रहे।SP ने मीडिया बताया कि जैसा कि समूचे प्रदेश में लिस्टेड गुंडे और भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है उसी श्रृंखला में देवास में भी कुछ बड़ी कार्यवाइयां की गई है। सरदार ग्रुप का यह मकान है वह भी लिस्टेड गुंडे और भू माफिया है। उनके इस अवैध मकान को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है और लगातार इस तरह विभिन्न माफियाओं पर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की कार्यवाही जारी रहेगी।
बाईट 01 चन्द्रशेखर सोलंकी (SP देवास)Conclusion:लिस्टेड गुंडे सरदार ग्रुप भू माफिया के खिलाफ पुलिस प्रशासन की कार्रवाई हुई।इस कार्यवाही में सरदार ग्रुप के एक मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। भारी पुलिस बल के साथ नगरनिगम का अमला और प्रशासन के अधिकारी मोमन टोला क्षेत्र में स्थित सरदार ग्रुप के एक मकान को तोड़ने पहुंचे
देवास-प्रदेश सरकार के विभिन्न माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन, पुलिस विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है।इसी कड़ी में शहर के लिस्टेड गुंडे सरदार ग्रुप भू माफिया के खिलाफ पुलिस प्रशासन की कार्रवाई हुई।इस कार्यवाही में सरदार ग्रुप के एक मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। भारी पुलिस बल के साथ नगरनिगम का अमला और प्रशासन के अधिकारी मोमन टोला क्षेत्र में स्थित सरदार ग्रुप के एक मकान को तोड़ने पहुंचे। मकान चूंकि सघन बस्ती में है, इसलिए यहां जेसीबी और पोकलेन जैसी बड़ी मशीनों के बिना ही हैंड ब्रेकर के जरिए निगम कर्मियों की टीम को उक्त मकान तोड़ने का जिम्मा दिया गया। जिन्होंने ब्रेकर के जरिए मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। 3 मंजिला इस मकान को तोड़ने के लिए बड़ी तादाद में निगमकर्मी लगाए गए।उक्त भू माफिया का मकान तोड़े जाने के दौरान कलेक्टर श्रीकांत पांडे और SP चंद्रशेखर सोलंकी व दल भी मौके पर मौजूद रहे।SP ने मीडिया बताया कि जैसा कि समूचे प्रदेश में लिस्टेड गुंडे और भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है उसी श्रृंखला में देवास में भी कुछ बड़ी कार्यवाइयां की गई है। सरदार ग्रुप का यह मकान है वह भी लिस्टेड गुंडे और भू माफिया है। उनके इस अवैध मकान को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है और लगातार इस तरह विभिन्न माफियाओं पर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की कार्यवाही जारी रहेगी।
बाईट 01 चन्द्रशेखर सोलंकी (SP देवास)Conclusion:लिस्टेड गुंडे सरदार ग्रुप भू माफिया के खिलाफ पुलिस प्रशासन की कार्रवाई हुई।इस कार्यवाही में सरदार ग्रुप के एक मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। भारी पुलिस बल के साथ नगरनिगम का अमला और प्रशासन के अधिकारी मोमन टोला क्षेत्र में स्थित सरदार ग्रुप के एक मकान को तोड़ने पहुंचे
Last Updated : Jan 7, 2020, 1:45 PM IST