देवास। जिले के उदय नगर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ दो व्यक्तियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है, पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा मामला जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र का है, जहां पर शुक्रवार रात में दो व्यक्तियों द्वारा नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर खेत में ले जाकर दोनों आरोपियों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था, पीड़ित लड़की ने सुबह अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी थी. जिसके बाद परिजन नाबालिग लड़की को लेकर उदय नगर थाने पहुंचे, जहां आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.
वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है, और लोगों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं पुलिस पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का भी दबाव बनाया, जिसके बाद डीएसपी शशांक जैन ने पुलिस की एक टीम बनाकर आरोपियों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार किया है.