देवास। कन्नौद थाना अंतर्गत नाबालिग को बहलाकर भोपाल ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने का एक मामला सामने आया है. हलांकि पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार उसे कोर्ट में पेश किया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले कीपूरी जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है, बच्ची अपने मामा के घर घूमने गई हुई था, जहां उसके मौसी के गांव का रहने वाला युवक उसे बहला कर बाइक से भोपाल ले गया और वहां उससे दो दिन तक बलात्कार करता रहा. उसके बाद वो बच्ची को वापस उसके मामा के गांव छोड़कर फरार हो गया.
आरोपी ने नीबीलिग को इतना डरा धमका दिया गया था कि उसने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया दो-तीन दिन बाद जब परिजनों को घटना के बारे में बताया तो परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार किया.