ETV Bharat / state

नाबालिग छात्रा के साथ मौसा ने किया दुष्कर्म, पुलिस जांच में जुटी - Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Nanasa

देवास से खातेगांव के कन्नौद तहसील के ननासा गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की 13 साल की नाबालिग छात्रा के साथ उसके मौसा ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. मामला दर्ज होेने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

a-minor-been-a-victim-of-molestation-by-her-own-relative-in-dewas
नाबालिग छात्रा के साथ मौैसा ने किया दुष्कर्म
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 1:25 PM IST

देवास। जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ननासा में आठवीं में पढ़ने वाली 13 साल की नाबालिग छात्रा को शीतकालीन अवकाश के चलते, उसका मौसा घर ले जाने के लिए आया था. जिसके बाद घर के रास्ते में ग्राम पीपल्दा के पास माथनी के जंगल में ले जाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

नाबालिग छात्रा के साथ मौैसा ने किया दुष्कर्म

जिसके बाद नाबालिग ने गांव के लोगों को मामले की जानकारी दी. लोगों ने चौकीदार को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद चौकीदार ने पुलिस और छात्रावास अधिक्षका को अवगत कराया. पुलिस ने नाबालिग की रिपोर्ट पर मौके से फरार आरोपी मौसा पर पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी कि तलाश में जुटी हुई है.

वहीं छात्रावास कि वॉर्डन अंजना राजावत ने बताया कि सभी छात्राओं को उनके पिता की सहमति से परिचित के साथ घर भेजा जाता है. पीड़ित छात्रा को उसका रिश्ते का मौसा पहले भी घरवालों की सहमति से छात्रावास से ले जा चुका था. शुक्रवार शाम को भी वो बालिका को पालक की सहमति से ले गया था.

देवास। जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ननासा में आठवीं में पढ़ने वाली 13 साल की नाबालिग छात्रा को शीतकालीन अवकाश के चलते, उसका मौसा घर ले जाने के लिए आया था. जिसके बाद घर के रास्ते में ग्राम पीपल्दा के पास माथनी के जंगल में ले जाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

नाबालिग छात्रा के साथ मौैसा ने किया दुष्कर्म

जिसके बाद नाबालिग ने गांव के लोगों को मामले की जानकारी दी. लोगों ने चौकीदार को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद चौकीदार ने पुलिस और छात्रावास अधिक्षका को अवगत कराया. पुलिस ने नाबालिग की रिपोर्ट पर मौके से फरार आरोपी मौसा पर पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी कि तलाश में जुटी हुई है.

वहीं छात्रावास कि वॉर्डन अंजना राजावत ने बताया कि सभी छात्राओं को उनके पिता की सहमति से परिचित के साथ घर भेजा जाता है. पीड़ित छात्रा को उसका रिश्ते का मौसा पहले भी घरवालों की सहमति से छात्रावास से ले जा चुका था. शुक्रवार शाम को भी वो बालिका को पालक की सहमति से ले गया था.

Intro:कक्षा 8 वी की नाबालिक छात्रा के साथ मौसा ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार



खातेगांव। कन्नौद तहसील के ग्राम ननासा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की नाबालिक 13 वर्षीय छात्रा के साथ रिश्ते के मौसा ने दुष्कर्म किया। कन्नौद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।


Body:कन्नौद पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार कस्तूरबा गांधी बालिका विधालय ननासा में आठवीं में अध्ययनरत नाबालिक 13 वर्षीय छात्रा को शीतकालीन अवकाश के चलते रिश्ते का मौसा नाबालिक को लेकर गया और अपने ग्राम पीपल्दा के समीप माथनी के जंगल में ले जाकर नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। डरी सहमी बालिका ने गांव में ठंड के कारण अलाव ताप रहे लोगों को आप बीती सुनाई जिस पर ग्राम वासियों ने चौकीदार को जानकारी दी चौकीदार ने पुलिस एवं बालिका से छात्रावास अधिक्षका को अवगत कराया पुलिस ने नाबालिक की रिपोर्ट पर आरोपी मौसा राजु पिता हरदेव बलाई निवासी पिपल्दा के खिलाफ पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है आरोपी घटना के बाद से फरार पुलिस जांच मे जुटी .


Conclusion:जब इस संबंध में छात्रावास अधीक्षका अंजना राजावत से जानकारी ली गई तो बताया गया कि मैं तीन दिन के अवकाश पर थी एंव सभी छात्राओ को पिता की सहमति से परिचित के साथ घर भेजा जाता है उक्त छात्रा को उसका रिश्ते का मौसा पहले भी घरवालों की सहमति से छात्रावास से ले जा चुका था और शुक्रवार शाम को भी वह बालिका को पालक की सहमति से ले गया था और नाबालिग छात्रा को अपने गांव ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया ।

बाईट- 1 जयराम चौहान थाना प्रभारी कन्नौद

2 श्रीमती अंजना राजावत, वार्डन छात्रवास ननासा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.