देवास। गरीबों को वितरित होने वाला 5 लाख 88 हजार का 300 क्विंटल चावल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. खातेगांव क्षेत्र के एसडीओपी बृजेश कुशवाह, थाना प्रभारी सज्जन सिंह ने बरामद किए गरीबों को वितरित करने वाले लाखों रुपये के चावल का खुलासा करते हुए कहा कि मुखबिर की सूचना पर खातेगांव पुलिस ने एक ट्रक जो कन्नौज से चावल भरकर चला था.
ट्रक में चावल पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) का है. भरकर कहीं और बेचने ले जा रहे थे. सूचना की तस्दीक में एसआई अरविंद भदोरिया पुलिस टीम के साथ कन्नौज रोड दरबार ढाबे पर ट्रक को रोककर चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कैलाश सिंह बताया. जब पुलिस ने ट्रक से तिरपाल हटाकर देखा तो प्लास्टिक के कट्टे में चावल भरा हुआ देखा. जिस पर मध्यप्रदेश राज्य सरकारी वितरण संस्था मर्यादा बालाघाट समिति का नाम दर्ज था. जो कारंजा उपार्जन केंद्र मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र जा रहा था. 300 क्विंटल चावल मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया जब्त किया. चावल पीडीएस सार्वजनिक वितरण प्रणाली का है. जिसे पुलिस ने आरोपी चालक के कब्जे से जब्त कर लिया है.