देवास। जिले के बागली में देर रात कमलापुर के पास गोपीपुर में एक युवक अंधेरे के कारण कुएं में गिर गया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कुएं से निकालकर बागली हॉस्पिटल पहुंचाया.
पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है की अंधेरा होने के कारण युवक कुंए को देख नहीं पाया. बिना मुंडेर का कुआं होने के कारण युवक कुएं में गिर गया. गिरने की आवाज सुनकर पास स्थित एक घर में रहने वाले लोगों ने पुलिस को जानकारी दी गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कमलापुर समीप स्थित ग्राम गोपीपुर में मंगलवार की देर रात्रि को एक युवक कुएं में गिर गया, जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. चौकी प्रभारी सुरभि सिंह चौहान मौके पर पहुंची तो पानी में चप्पल तैर रही थी. उसी दौरान ग्रामीणों की मदद से उक्त युवक का शव पानी से बाहर निकाला और रात्रि को पोस्टमार्टम के लिए बागली शासकीय अस्पताल भेज दिया गया. जहां पर शव का पोस्टमार्टम कर बुधवार की सुबह परिजनों को सूपुर्द किया गया है.