ETV Bharat / state

फर्जी दस्तावेज बनाकर सेना भर्ती में शामिल होने आए 3 युवक गिरफ्तार

जिले में आर्मी जवानों की भर्ती परीक्षा में 3 यूपी के युवकों को फर्जी दस्तावेज बनाकर भर्ती में शामिल होने के आरोप में अरेस्ट किया गया है. प्रदेश में पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिससे पुलिस को इसके पीछे किसी गिरोह के सक्रिय होने का शक है.

author img

By

Published : Mar 28, 2021, 1:36 PM IST

3 youth arrested
3 युवा गिरफ्तार

देवास। इन दिनों प्रदेश में आर्मी जवानों की भर्ती आयोजित की गई हैं. जिसमें युवा दूर-दूर के क्षेत्रों से आर्मी में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, इस बीच पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाकर आर्मी भर्ती में शामिल होने वाले 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, इन आरोपियों के नाम अमित कुमार, योगेंद्र व राकेश है और यह तीनों युवक जांच के दौरान आर्मी इंटेलिजेंस द्वारा पकड़े गए हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

3 युवा गिरफ्तार

नागदा का लाल सियाचिन में शहीद: बर्फ धंसने से हुआ हादसा

  • पैसे देकर बनवाए थे फर्जी दस्तावेज

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि उनसे रुपए लेकर एक शख्स ने यह दस्तावेज बनाकर उन्हें दिए थे और उसी ने आर्मी में भर्ती होने के लिए उन्हें देवास पहुंचाया था. पुलिस को इसके पीछे किसी गिरोह के सक्रिय होने का शक है, जो युवकों से रुपए लेकर उन्हें सेना में भर्ती कराने का झांसा देते हैं.

देवास। इन दिनों प्रदेश में आर्मी जवानों की भर्ती आयोजित की गई हैं. जिसमें युवा दूर-दूर के क्षेत्रों से आर्मी में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, इस बीच पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाकर आर्मी भर्ती में शामिल होने वाले 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, इन आरोपियों के नाम अमित कुमार, योगेंद्र व राकेश है और यह तीनों युवक जांच के दौरान आर्मी इंटेलिजेंस द्वारा पकड़े गए हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

3 युवा गिरफ्तार

नागदा का लाल सियाचिन में शहीद: बर्फ धंसने से हुआ हादसा

  • पैसे देकर बनवाए थे फर्जी दस्तावेज

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि उनसे रुपए लेकर एक शख्स ने यह दस्तावेज बनाकर उन्हें दिए थे और उसी ने आर्मी में भर्ती होने के लिए उन्हें देवास पहुंचाया था. पुलिस को इसके पीछे किसी गिरोह के सक्रिय होने का शक है, जो युवकों से रुपए लेकर उन्हें सेना में भर्ती कराने का झांसा देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.