देवास। शहर के मीठा तालाब नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है. तालाब के गड्ढों में भरे पानी में नहाने गए 12 से 14 वर्ष के दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई. घटना के बाद दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा गया वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नाहर दरवाजा पुलिस के मुताबिक आवास नगर क्षेत्र के रहने वाले दो बच्चे विनायक और लकी भीषण गर्मी के चलते मीठा तालाब में नहाने चले गए, जहां गहरे गड्ढे में दोनों डूब गए. मीठा तालाब के किनारे से गुजरने वाले कुछ लोगों ने जब बच्चों के कपड़े देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चो के शवों को तालाब से निकलवाकर जिला अस्पताल पहुंची जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बच्चों के शव को पोस्टमार्टम रूम में भिजवाया गया और उनके परिजनों को सूचना दी गई.