दतिया। जिले में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते लोग घरों के अंदर हैं. ऐसे में बदमाश सक्रिय हैं. जिसके चलते पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर नजर रख रही है. इस दौरान पुलिस ने एक अवैध बंदूकधारी को गिरफ्तार किया है.
दरअसल बसई पुलिस को सूचना मिली थी कि ककोड़ा गांव में आरोपी दहशत फैलाने के लिए अवैध बंदूक लिए घूम रहा है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पान सिंह लोधी को 12 बोर की बंदूक और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.