ETV Bharat / state

दतिया: युवा गहोई सेना ने मेधावी विधार्थियों को किया सम्मानित - Respect for the meritorious students of Datia

दतिया जिले के युवा गहोई सेना ने मेधावी विधार्थियों को सम्मानित किया है. इस दौरान बच्चों को स्मृति चिन्ह के रुप में तुलसी का पौधा दिया गया.

datia
मेधावी विधार्थियों को किया सम्मानित,
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 5:46 PM IST

दतिया। 'युवा गहोई सेना परिवार' दतिया में अपने सराहनीय कार्यो के लिए जाना जाता है. कोरोना काल जैसी विषम परिस्थितियों में शासन के निर्देशों का पालन करते हुए समाज सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जरूरमंदों को राशन सामग्री वितरण की बात हो, या फिर कोरोना कर्मवीरों का सम्मान हो या चाहे गौ सेवा हो. गहोई सेना ने बढ़ चढ़कर अपनी जिम्मेदारियों को नर्वहन किया.

datia
मेधावी विधार्थियों को किया सम्मानित,

युवा गहोई सेना परिवार के तत्वाधान में सेना के संस्थापक अभय गुप्ता द्वारा गहोई के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी विद्यार्थियों देव गुप्ता, राजा नाहर, आदित्य सुहाने, अनुज गुप्ता, अमित सुहाने के घर जाकर तुलसी का पौधा और मास्क देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान आयुष गंधी, सुमित गुप्ता, अंश गंधी, निहाल गुप्ता, रामू रावत, उत्सव गहोई, राज गुप्ता, कौस्तुभ गेड़ा, शिवम चौधरी, अभय उपस्थित रहे.

दतिया। 'युवा गहोई सेना परिवार' दतिया में अपने सराहनीय कार्यो के लिए जाना जाता है. कोरोना काल जैसी विषम परिस्थितियों में शासन के निर्देशों का पालन करते हुए समाज सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जरूरमंदों को राशन सामग्री वितरण की बात हो, या फिर कोरोना कर्मवीरों का सम्मान हो या चाहे गौ सेवा हो. गहोई सेना ने बढ़ चढ़कर अपनी जिम्मेदारियों को नर्वहन किया.

datia
मेधावी विधार्थियों को किया सम्मानित,

युवा गहोई सेना परिवार के तत्वाधान में सेना के संस्थापक अभय गुप्ता द्वारा गहोई के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी विद्यार्थियों देव गुप्ता, राजा नाहर, आदित्य सुहाने, अनुज गुप्ता, अमित सुहाने के घर जाकर तुलसी का पौधा और मास्क देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान आयुष गंधी, सुमित गुप्ता, अंश गंधी, निहाल गुप्ता, रामू रावत, उत्सव गहोई, राज गुप्ता, कौस्तुभ गेड़ा, शिवम चौधरी, अभय उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.