दतिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह अल्प प्रवास पर दतिया पहुंचे, जहां उन्होंने विश्व विख्यात मां पीतांबरा पीठ में मां बगलामुखी के दर्शन किए. जिसके बाद सीएम ने बल खंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया. वहीं योगी आदित्यनाथ के दतिया आगमन पर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बीधोलिया सहित तमाम सैकड़ों वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ सीएम का जोरदार स्वागत किया.
नर्मदा महाआरती में शामिल होने वाले पहले राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद
सुख समृद्धि की कामना की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्शन के दौरान प्रदेश एवं देशभर के लोगों के लिए सुख समृद्धि की कामना की. मान्यता है कि यह देवी सत्ता बचाती भी है और तमाम हस्तियों को सत्ता तक पहुंचा भी देती है.
नेहरूजी ने भी कराया था हवन
बता दें कि 1962 में भारत-चीन युद्ध के वक्त पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भी युद्ध को टालने के लिए हवन-यज्ञ करवाया था, यह हवन यज्ञ मध्यप्रदेश में हुआ था.