दतिया। जिले से दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं, जहां कस्बा उनाव क्षेत्र स्थित पहूज नदी में डूबने से एक बालक की मौत हो गई, जिसके बाद से ही गांव में मातम पसर गया है. वहीं परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
दरअसल, मृतक लकारा गांव से अपने मामा के घर आया हुआ था, जहां शाम को उनाव की पहूज नदी में नहाते वक्त गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. काफी तलाशने पर भी बच्चा नहीं मिला, लेकिन लगातार तलाशी करने नदी किनारे बच्चे का शव देखा गया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मामला की जांच की जा रही है.
तिगरू गांव में मिली महिला की लाश
दूसरी घटना दतिया जिले के तिगरू गांव में पुलिया के पास की है, जहां संदिग्ध अवस्था में महिला की लाश मिली है, जो तिगरू की रहने वाली है. इस मामले की सूचना लांच पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की बॉडी पर चोट के निशान देखे. कयास लगाए जा रहे हैं कि मृतका का शव 2 से 3 दिन पुराना है. फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.