दतिया। जिले भर में अपराध का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहां हत्या के जुर्म में 10 हजार रुपये के इनामी दो आरोपियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.दरअसल दो दिनों पूर्व जिगना थाना क्षेत्र में विवेक भार्गव की हत्या और पिता को गम्भीर रूप से घायल कर दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे, जिनकी तलाश जिगना पुलिस द्वारा की जा रही थी.
वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था, जिन्हें पकड़ लिया गया है. इस दौरान आरोपियों से अवैध देशी हथियार और कट्टा भी जब्त किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों को कस्टडी में लेकर पूछताछ में जुट गई है.