दतिया। बड़ौनी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसी साल अप्रैल में सिजोरा गांव में आरोपी का कामता रजक, शेरू रजक के साथ बेरी का पेड़ काटने को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें दोनों युवकों को प्राणघातक चोटें आई थी, इस मामले के उक्त दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. आरोपी घटना के बाद से ही फरार था, जिसे पंचायत भवन सिजोरा से गिरफ्तार किया है, वहीं घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी जब्त कर लिया है.
वहीं कोतवाली पुलिस ने प्रजापति हत्याकांड का खुलासा किया है, कुछ दिनों पहले हाइवे किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला था, जिसे कोतवाली पुलिस ने जब्त कर शव की शिनाख्त कराई थी, जिसमें मृतका की पहचान ममता के रूप में हुई थी. पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या उसके दूसरे पति मूरत सिंह ने ही की है. आरोपी ने जमीन-जायदाद की वजह से महिला की हत्या कर दी और बाइपास के किनारे शव को फेंक दिया, जिसका खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर दिया है.