दतिया। लॉकडाउन की वजह से मजदूरों के सामने पेट भरने का संकट है. ऐसे मे उनका पलायन लगातार जारी है. इसी कड़ी में भारी संख्या में मजदूर सिकंदरा स्थित यूपी-एमपी बॉर्डर पर आ रहे हैं. लेकिन यहां बनाई गई चेक पोस्ट में उन्हें रोक लिया गया है. जिससे उन्हें काफी समस्याओंं का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, दूसरे राज्यों मे काम करने गए मजदूर लॉकडाउन की वजह से काम बंद हो जाने के कारण वापस आ रहे हैं. देर रात से सुबह तक हजारों की संख्या में फिर प्रवासी मजदूरों की भीड़ इकठ्ठा हो चुकी है. लेकिन संक्रमण के डर से इन्हें चेक पोस्ट पर ही रोका जा रहा है. यही हाल मप्र-उप्र जाने वाले मजदूरों के साथ है. हालांकि इस बॉर्डर पर लगे चेकिंग पॉइंट को संभाग के कमिश्नर,आई जी और कलेक्टर ने निरीक्षण भी किया है.लेकिन अभी भी मजदूरों की समस्या जस की तस बनी हुई है. जिसके चलते ये मजदूर परेशान हो रहे हैं.
बता दें कि कल भी कुछ मजदूरों को उप्र सरकार ने बस लगवाकर उनके गंतव्य तक छुड़वाया है, लेकिन मजदूरों का पैदल आना लगातार जारी है. जिससे न केवल संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है बल्कि मजदूरों को परेशानी भी हो रही है.