दतिया। जिले के भांडेर क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा कर दिया. युवक अपनी पत्नी के मायके जाने से काफी नाराज था, जिसके चलते युवक पानी की टंकी पर चढ़कर जान देने की धमकी देने लगा. हालांकि, पुलिस की समझाइश के बाद युवक उतर गया.
भांडेर में एक फिल्मी पति ने अपनी पत्नी के मायके चले जाने से नाराज होकर टंकी पर चढ़ गया और जान देने की धमकी देने लगा. युवक के हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझा बुझाकर टंकी से नीचे उतारा और समझाइश देकर छोड़ दिया.
पुलिस का कहना है कि युवक अपनी पत्नी के मायके चले जाने से काफी नाराज था, जिसके चलते उसने यह ड्रामा किया.