ETV Bharat / state

दतिया-झांसी बॉर्डर पर वसूला जा रहा मनमाना टोल टैक्स, वाहन चालकों ने की शिकायत

डगरई टोल बैरियर पर मनमाने तरीके से टोल टैक्स वसूला जा रहा है, जिसका विरोध वाहन चालकों ने किया है, और इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई है.

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 11:41 AM IST

Arbitrary tax is being levied on Datia Jhansi border
दतिया झांसी बॉर्डर पर मनमाने टैक्स वसूला जा रहा है

दतिया। झांसी रोड में डगरई टोल बैरियर पर वाहन चालकों से जमकर लूट की जा रही है, यहां से निकलने वाले वाहनों से मनमाना पैसा वसूला जा रहा है. हालत ये है कि अगर कोई व्यक्ति दतिया से चिरुला तक भी जाता है, तो उसे टोल टैक्स देना पड़ता है. टैक्स में एक वाहन से हर बार 120 रुपये वसूला जा रहा है. जबकि नियम के अनुसार किसी वाहन से 24 घंटे में अगर एक बार टैक्स लिया जा चुका है तो फिर दोबारा टैक्स न लेने का नियम है.

शहर के स्थानीय वाहन चालकों से भी टोल टैक्स वसूला जा रहा है, जबकि टैक्स पर स्थानीय लोगों को छूट दी जानी चाहिए. शहर के कई नागरिकों ने इसकी शिकायत कलेक्टर सहित प्रशासन से की है. अब देखना है कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करती है.

दतिया। झांसी रोड में डगरई टोल बैरियर पर वाहन चालकों से जमकर लूट की जा रही है, यहां से निकलने वाले वाहनों से मनमाना पैसा वसूला जा रहा है. हालत ये है कि अगर कोई व्यक्ति दतिया से चिरुला तक भी जाता है, तो उसे टोल टैक्स देना पड़ता है. टैक्स में एक वाहन से हर बार 120 रुपये वसूला जा रहा है. जबकि नियम के अनुसार किसी वाहन से 24 घंटे में अगर एक बार टैक्स लिया जा चुका है तो फिर दोबारा टैक्स न लेने का नियम है.

शहर के स्थानीय वाहन चालकों से भी टोल टैक्स वसूला जा रहा है, जबकि टैक्स पर स्थानीय लोगों को छूट दी जानी चाहिए. शहर के कई नागरिकों ने इसकी शिकायत कलेक्टर सहित प्रशासन से की है. अब देखना है कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.