दतिया। झांसी रोड में डगरई टोल बैरियर पर वाहन चालकों से जमकर लूट की जा रही है, यहां से निकलने वाले वाहनों से मनमाना पैसा वसूला जा रहा है. हालत ये है कि अगर कोई व्यक्ति दतिया से चिरुला तक भी जाता है, तो उसे टोल टैक्स देना पड़ता है. टैक्स में एक वाहन से हर बार 120 रुपये वसूला जा रहा है. जबकि नियम के अनुसार किसी वाहन से 24 घंटे में अगर एक बार टैक्स लिया जा चुका है तो फिर दोबारा टैक्स न लेने का नियम है.
शहर के स्थानीय वाहन चालकों से भी टोल टैक्स वसूला जा रहा है, जबकि टैक्स पर स्थानीय लोगों को छूट दी जानी चाहिए. शहर के कई नागरिकों ने इसकी शिकायत कलेक्टर सहित प्रशासन से की है. अब देखना है कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करती है.