दतिया। शासकीय विधि छात्राओं ने अवैध रूप से कच्ची शराब रास्ते में बेचने के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. छात्राओं का आरोप हैं कि शासकीय विधि महाविद्यालय के सामने अवैध रूप से कच्ची शराब कंजरों द्वारा बेची जाती है. इस दौरान महाविद्यालय में आने जाने में छात्राओं को बहुत परेशानी होती है. जिसके कारण छात्राओं को वहां असामाजिक तत्वों द्वारा अभद्र व्यंग किए जाते हैं. इससे छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
छात्रों का कहना हैं कि इससे पहले भी अवैध शराब की बिक्री की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई थी, लेकिन आज तक स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं. छात्रों ने मांग की है कि जल्द से जल्द अवैध शराब ब्रिकी पर रोक लगाई जाए.