दतिया। जिले में अलग- अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहले मामले में शासकीय कामों में बाधा डालने और बलवा करने के मामले में 2 साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिगना थाना प्रभारी वैभव गुप्ता की कार्रवाई में इनामी बदमाश रमेश यादव को कटीली तिराहे से गिरफ्तार किया है.
![Police arrested 3 thousand prize crooks who have been absconding for 2 years](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-datia-02-aropigiraftar-mp10006_11072020082146_1107f_1594435906_364.jpg)
वहीं दूसरा मामला 3 जुलाई का है, जहां तीन बदमाशों ने घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट की. दरअसल राजेश यादव छत्ता निवासी के घर में घुस कर तीन बदमाश, सोनू यादव, कमल किशोर यादव, पुरुषोत्तम यादव ने घर में घुसकर राजेश यादव की पत्नी गीता यादव के साथ मारपीट की. जिससे महिला के सर पर चोट आई, राजेश यादव ने मामले की शिकायत बड़ौनी थाने में की है, जहां तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 163 /20 धारा 452, 323, 294 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.
तीनों आरोपियों को ग्राम छता से गिरफ्तार किया गया, बता दें सोनू यादव के खिलाफ जिगना थाने में लूट और बड़ौनी थाना में अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.