दतिया। जिले की भांडेर विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद भाजपा की रक्षा सिरोनिया ने सबसे पहले ईटीवी भारत से बातचीत की. रक्षा सिरोनिया ने जीत हासिल करने पर क्षेत्रीय जनता का आभार जताया और कहा फिर एक बार पूरे दमखम से क्षेत्र की जनता की सेवा करुंगी.
दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट पर आज बड़ा ही कड़ा मुकाबला रहा और अंतिम 19 राउंड तक कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर होती हुई दिखाई दी. आखिर के 19वें राउंड में कांग्रेस के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया को 56 हजार 632 मत मिले, जबकि भाजपा की रक्षा सिरोनिया को 56 हजार 683 मत प्राप्त हुए और इस तरह महज मात्र 51 मतों से भाजपा की रक्षा सिरोनिया ने जीत दर्ज की और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी फूल सिंह बरैया को हराया.
जीत के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेने से पहले उन्होंने सबसे पहले ईटीवी भारत से खास बात करते हुए कहा कि 'यह जीत जनता जनार्दन की जीत है. मैं भांडेर क्षेत्र की पूरी जनता का धन्यवाद करती हूं. उन्होंने कहा कि 'यह जीत मेरी नहीं पूरे भांडेर विधानसभा क्षेत्र की जीत है. जनता ने मुझे फिर एक बार दोबारा आशीर्वाद दिया है जो विकास के कार्य रह गए थे, वह मैं फिर से एक बार पूर्ण तरीके से करूंगी और बहुत अच्छे से अच्छा करने का प्रयास करूंगी. जनता ने मुझे पहला जैसा विश्वास जताया और दोबारा से जिताया है उनका मैं विश्वास बनाए रखूंगी.
2018 में कांग्रेस से चालीस हजार मतों से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भाजपा में आई रक्षा सिरोनिया ने बहुत कम मार्जीन से जीत हासिल की है. बता दें, भांडेर विधानसभा में मतों में कम मार्जीन होने के चलते री काउंटिंग करवाई गई थी, जिसमें भी भाजपा प्रत्याशी रक्षा सिरोनिया विजयी रही.
बता दें, प्रदेश के सबसे बड़े दलित नेता के रुप में पहचाने जाने वाले फूल सिंह बरैया दलित वोटों को अपनी तरफ खींचने में नाकाम रहे. हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए बरैया की वजह से यह सीट काफी चर्चा में थी. इसके पहले बरैया बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हुआ करते थे. हालांकि 2018 में कांग्रेस के टिकट पर जीतीं रक्षा सिरोनिया इस बार फिर से भाजपा के टिकट से विधानसभा पहुंचने में सफल रहीं.