दतिया। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है. प्रचार के अंतिम दिन सभी दिग्गज नेता एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. सभी पर्टियों के स्टार प्रचार एमपी में लगातार सभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने दतिया में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दोरान प्रियंका गांधी ने कहा कि सिंधिया पर जहां तंज कसा तो, वहीं दतिया की जनता को उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और अमेठी की जनता से रिश्ते के बारे में बताया.
राजीव गांधी को बेझिझक डांटते थे अमेठी के लोग: प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तरप्रदेश में अमेठी के जो गांव के लोग थे वे राजीव गांधी को बेझिझक डांटते थे. ग्रामीण कहते थे कि राजीव भैया हम आपको प्यार देंगे, लेकिन आपने अगर हमारी सड़क ठीक नहीं हुई तो हम आपको वोट नहीं देंगे. वे ऐसा उनके सामने ही कहते थे, लेकिन राजीव गांधी जो उस वक्त प्रधानमंत्री थे वे नाराज नहीं होते थे. उन्हें डांटते नहीं थे. यह भी नहीं कहते थे मैं कौन हूं ऐसे मुझसे बात मत करो, बल्कि वह कहते थे कि इसका आर्डर दे दिया है, इसमें देर हो गई है. यह देश की परंपरा है.
अंग्रेजों और यहां शासक में क्या अंतर: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका ने कहा आपके और हमारे पूर्वजों ने आजादी की लड़ाई लड़ी है. यह लड़ाई इसलिए नहीं लड़ी गई कि आज भी आप आजाद न हो पाओ. इस आजादी का मतलब क्या था, इसका मतलब था देश की जो शक्ति और संपत्ति है वो आपके हाथों में हो. वरना अंग्रेजों और यहां शासकों में क्या अंतर है.
प्रियंका गांधी ने किया फिल्म 'तेरे नाम' का जिक्र: इतना ही नहीं प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में बॉलीवुड अभिनेता सलमान की फिल्म 'तेरे नाम' का भी जिक्र किया. प्रियंका गांधी ने फिल्म 'तेरे नाम' का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि ' मोदी जी की तो पूछिए ही मत. प्रधानमंत्री बड़ा परेशान रहते हैं. जहां भी जाते हैं, वहां अपनी पीड़ी और दुख सुनाते हैं. पीएम पहले कर्नाटक गए, वहां लोगों को बता रहे थे कि ये कांग्रेस वाले मुझे गालियां देते हैं. ऐसा ही कुछ वे मध्यप्रदेश में भी कर रहे हैं. फिर प्रियंका गांधी ने कहा कि सलमान खान की मूवी बनी थी 'तेरे नाम' जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी एक फिल्म बननी चाहिए. जिसका नाम होना चाहिए 'मेरे नाम'
सिंधिया ने बखूबी निभाई परिवार की परंपरा: वहीं केंद्रीय मंत्री पर बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि 'सिंधिया ने अपने परिवार की परंपरा अच्छे से निभाई है. इन्होंने ग्वालियर-चंबल के लोगों के साथ विश्वासघात किया. आपकी चुनी हुई सरकार को गिराकर आपको धोखा दिया है. आपकी पीठ में छुरा घोंपा. PM मोदी ने दुनियाभर के कायरों और गद्दारों को इकट्ठा कर अपनी पार्टी में ले लिया'. इसके बाद थोड़ा सा ठहाका लगाते हुए प्रियंका ने कहा कि 'हमारे सिंधिया जी कद में थोड़े छोटे पड़ गए, लेकिन अहंकार में वाह भई वाह...हम UP में काम कर रहे थे. कार्यकर्ताओं को उन्हें महाराज-महाराज कहना पड़ता था. सिंधिया ने अपने परिवार की परंपरा अच्छे से निभाई है. आपकी चुनी हुई सरकार गिरा दी.
नेताओं की आदत खराब मत करो: उन्होंने कहा कि वहीं लाड़ली बहना योजना की घोषणा दो महीने पहले क्यों की गई? BJP घोषणाएं ये समझकर करती है कि हम जनता को बेवकूफ बना सकते हैं. साढ़े तीन साल में 21 रोजगार ही दिए. रोजगार देंगे भी कहां से? मोदी जी ने सारी बड़ी कंपनियां अपने उद्योगपति मित्रों को दे दी. धर्म के नाम पर जो वोट लेने आता है, उसके मन में बैठ गया है कि मैं जनता के लिए एक काम नहीं करूं, लेकिन मुझे धड़ाधड़ धर्म और जाति के नाम पर वोट मिल जाएंगे. आप बच्चों को सुधारते हो, नेताओं को क्यों नहीं सुधार रहे. उनकी आदत खराब मत करो.