दतिया। मध्य प्रदेश में उपचुनाव की सरगर्मी के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दतिया पहुंचीं. वो झांसी ललितपुर होते हुए सड़क मार्ग से दतिया पहुंचीं. जहां उन्होंने पीताम्बरा मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रियंका गांधी की अगुआई की. दतिया हवाई पट्टी से विशेष विमान से वो लखनऊ के लिए रवाना हों गईं.
कांग्रेसियों पर फर्जी मुकदमों की शिकायत
प्रियंका गांधी ने कांग्रेसी नेताओं से 5 मिनट तक चर्चा भी की . बताया जा रहा है कि कांग्रेसी नेताओं ने प्रियंका गांधी से कहा है कि दतिया में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे किए जा रहे हैं. इसे लेकर आप कमलनाथ जी से बात क. इस पर प्रियंका गांधी ने कहा कि आप सभी भोपाल पहुंचे और कमलनाथ जी से बैठक करें. मैं भी इसे लेकर उनसे बात करूंगी.
प्रियंका के एमपी में सक्रिय होने की सुगबुगाहट
दतिया पहुंचने पर प्रियंका ने कंधे पर भगवा रंग का दुपट्टा लिया हुआ था. मां के दर्शन के लिए उन्होने पीताम्बरा माता के प्रिय रंग के कपड़े पहने नजर आई. कांग्रेस महासचिव के इस अचानक दौरे को उनके राज्य की सियासत में सक्रिय होने की तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है. प्रियंका गांधी ललितपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आईं थीं. प्रियंका के इस दौरे से प्रदेश में राजनीतिक सुगबुगाहट शुरु हो गई है. इससे पहले यहां जवाहर लाल नेहरु ने अनुष्ठान कराया था. वर्तमान में यह इलाका बीजेपी के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा का है और वो पीएम के करीबी समझे जाते हैं.
कल है 4 सीटों पर एमपी में उपचुनाव
एमपी में कल 4 सीटों पर उपचुनाव है जिसमें 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटें शामिल हैं. वोटिंग से ठीक पहले के इस दौरे के सियासी पंडित मायने निकाल रहे हैं मगर कांग्रेस के नेता इसे महज दर्शन पूजन तक ही सीमित होने की बात कर रहे हैं. इधर आज PCC अध्यक्ष कमलनाथ बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे हैं और प्रियंका माता के दर्शन के लिए आई .