दतिया। पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौड़ और कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देशन में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक आगामी त्योहारों को देखते हुए और कोरोना महामारी के चलते आयोजित की गई थी. जिले के जिगना, अतरैटा, चिरूला थाना परिसर में यह बैठक आयोजित की गई थी.
जिगना थाना प्रभारी वैभव गुप्ता, अतरैटा थाना प्रभारी जय किशोर राजोरिया, दुरसडा थाना प्रभारी मोहर सिंह मंडेलिया और चिरूला थाना प्रभारी गिरीश शर्मा ने अपने-अपने थाना परिसर में बैठक में उपस्थित गणमान्य जनों ने त्योहारों के चलते सुझाव दिए.
इस दौरान सभी थाना प्रभारियों ने चर्चा करते हुए कहा कि ईद और रक्षाबंधन का त्योहार सभी लोग अपने घरों में रहकर ही हर्षोल्लास के साथ मनाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस किसी भी धर्म या जाति को नहीं देखता है, इससे हर एक को बचना है और खुद को सुरक्षित रखना जरूरी है.
साथ ही कहा कि शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें. इसके लिए अपने परिवार के साथ घर पर ही रहकर त्योहार मनाएं. वही जिगना थाना प्रभारी वैभव गुप्ता ने थाना परिसर में वृक्षारोपण किया. इस दौरान बैठक में गणमान्य लोग मौजूद रहे.