दतिया। दतिया जिले की गोराघाट पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 22 लाख रुपए जब्त किए हैं, इसके साथ ही पुलिस ने कार सवार तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस ने व्यापारी की कार और नगदी दोनों जब्त कर इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी है.
गोराघाट थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने बताया कि, थाने से थोड़ी दूर पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी एक काले रंग की लग्जरी कार निकली, पुलिस ने जब कार की चेकिंग की तो पुलिस को कार से 22 लाख 50 हजार रुपए नगद मिले, जब कार सवार लोगों से पूछताछ की, तो वो कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दे पाए. थाना प्रभारी ने आयकर विभाग की टीम को सूचना देकर कार सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि, पकड़ी गई कार झांसी निवासी भरत प्रेमानी के नाम पर रजिस्टर्ड है और कार से राजेश वर्मा, जितेंद्र कुमार श्रीवास व ईनतसार खान को हिरासत में ले लिया है.