दतिया। लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस लगातार ड्यूटी कर रही है. साथ ही लोगों को घरों में रहने की समझाइश दे रही है. इसी के तहत दतिया जिले में बेवजह सड़कों पर निकल रहे राहगीरों को ड्यूटी प्रभारी दीपक भदौरिया गोराघाट सिंध पुल पर तिलक लगाकर गांधीवादी तरीके से लॉकडाउन का पालन करने की समझाइश दे रहे हैं.
लॉकडाउन के दौरान गुजरने वाले राहगीरों को चेकिंग पॉइंट पर लगी पुलिस समझाइश दे रही है कि, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपने- अपने घरों में रहें. साथ ही सुरक्षित रहने की हिदायत दे रहे हैं.