दतिया। दुरसड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बागपुरा में सरपंच पति के आंतक से दलित बस्ती में लोग डर के साये में जी रहे हैं. जिसके बाद पुलिस लगातार दलित बस्ती पहरा दे रही है. दतिया जिले के थाना दुरसड़ा क्षेत्र में आने वाले ग्राम बागपुरा में एक बस्ती के लोग ग्राम पंचायत के सरपंच पति के दबंगई से भयभीत हैं. दरअसल ग्रामीणों ने 9 फरवरी को जिला पंचायत सीईओ, एसपी दतिया एवं विधुत मण्डल अभियंता इंदरगढ़ को एक आवेदन दिया था. जिसमें उन्होंने ग्राम पंचायत सरपंच पति रामनरेश यादव द्वारा हरिजन बस्ती में आतंक मचाने का आरोप लगाया है. दलित बस्ती के दलितों का आरोप है कि वह ग्रामीणों को जातिसूचक को गाली गलौज देता है और उन्हें अपमानित करता है.
जेवर-नकदी के साथ बेटा भी चोरी! तलाश में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने सरपंच पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह डीपी रखवाने के लिए बिजली अधिकारी को भी गुमराह कर रहा है. आरोपी सरपंच पति ग्रामीणों से जबरन दस हजार रुपये की मांग कर रहा है. जिसके बाद एसपी को आवेदन दिए जाने के बाद ग्राम में पुलिस के पहरे में जी रहे हैं.
इस मामले में खास बात यह है कि ग्राम के लोग सरपंच को इसलिए चुनते हैं कि वज ग्राम में विकास हो लेकिन इस गांव में तो उल्टा ही हो रहा है. एसपी प्रभारी का चार्ज संभाल रहे एडिशनल एसपी कमल मोर्य ने कहा कि जो भी अपराधी है उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.