दतिया। जिले में बीते दिनों खेत में लगे आम के पेड़ को काटने को लेकर हुए विवाद में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया था. जिसके आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, लाठी और डंडे को पुलिस ने जब्त कर लिया है, साथ ही मामले में कई धाराओं के तहत पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु कर दी गई है.
दरसल फरियादी भगवान दास निवासी अहरोनी ने इलाज के दौरान घायल अवस्था में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि अतर सिंह सामलाती आम के पेड़ को काट रहा था, जिसे रोकने पर अतरसिंह, मनसुख, अजय, रवि, परमानंद, मीरा और मनका कुशवाह ने एक राय होकर कुल्हाड़ी, लाठी और डंडों से फरियादी भगवान दास पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया. जिस पर थाना गोंदन में अपराध क्रमांक 47/20, धारा 307, 323, 147, 148, 149, 294, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
इस घटना में फरियादी भगवान दास की इलाज के दौरान दतिया जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई. जिसके कारण दर्ज किए गए मामले में धारा 302 का इजाफा किया गया. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति, एसडीओपी भांडेर के कुशल मार्गदर्शन में गोंदन पुलिस ने आरोपी अतरसिंह, मनसुख, अजय, परमानंद को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, लाठी और डंडा जब्त कर लिया है.