दतिया। अवैध शराब के परिवहन और बेचने के खिलाफ आबकारी विभाग के साथ पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को अवैध शराब के ठिकानों छापेमार कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में 11 हजार सात सौ किलो ग्राम लाहन 690 लीटर हाथ भट्टी शराब, शराब बनाने और स्टोर किये जाने का सामान सहित दो बाइक जब्त की हैं.
दतिया कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक महोदय जिला दतिया अमन राठौड़ के सहयोग से निधि जैन, जिला आबकारी अधिकारी दतिया के नेतृत्व में आबकारी वृत्त भाण्डेर में स्थित पंडोखर कंजर डेरा में आबकारी और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से दबिश दी. जहां दबिश के दौरान 11 हजार सात सौ किलो ग्राम लाहन 690 लीटर हाथ भट्टी शराब और अवैध शराब बनाने एवं संग्रहित किये जाने का सामान सहित मोटरसाइकिल जब्त की हैं.
इस कार्रवाई के दौरान कुल 8 मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं प्रशासन और पुलिस बल को देखकर अड्डे से आरोपी भाग निकले. सभी आरोपियों की तलाश जारी है. उक्त मामलों में कुल जब्त शराब, अवैध शराब बनाने और संग्रहित किये जाने का सामान, वाहनों की कुल अनुमानित कीमत 8 लाख 14 हजार रुपए आंकी जा रही है.
उक्त कार्रवाई में निधि जैन जिला आबकारी अधिकारी दतिया, मोहित कुमार यादव एसडीओपी, के एल भगोरा़ सहायक जिला आबकारी अधिकारी, टी.आर वर्मा आबकारी उपनिरीक्षक, शारदा प्रसाद तिवारी आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आबकारी आरक्षक संजय शर्मा, प्रताप सिंह जाटव, रवि विसारिया, विकास की महत्वपूर्ण भूमिका रही.