दतिया। जिले में सोमवार को कोरोना कर्फ्यू के दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वालों लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने इन लोगों को मेंढक बनाकर चलवाया है. शहर में कई लापरवाह लोग प्रशासन द्वारा कई बार चेतावनी देने के बाद भी कोरोना नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं.
INDORE: कोरोना कर्फ्यू तोड़ने वालों को तहसीलदार ने मारी लात
- पुलिस अधीक्षक दतिया सड़कों पर
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दतिया में 10 मई की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. जिले के नगरीय इलाकों में इस दौरान कई प्रकार की पाबंदियां लगाई गई हैं. जिसका मुआयना करने के लिए सोमवार शाम पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने पुलिस टीम के साथ फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस अधीक्षक राठौड़ ने पुलिसकर्मियों को कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अनावश्यक रूप से कोई बाहर ना निकलें, यदि कोरोना कफ्यू में कोई दुकानदार दुकान खोलता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. लगातार पुलिस जिले में गश्त, पेट्रोलिंग कर रही है, अगर कोई दुकानदार कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और अभी तक जिले में 16 दुकानों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है.