दतिया। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में कुछ रियायतें बरती गई हैं, जिसके चलते प्रशासन ने किराने और दूध की दुकानों को खोलने की छूट दी है, लेकिन इसके साथ ही धारा 144 को बरकरार रखा जाएगा, ताकि किसी भी एक स्थान पर ज्यादा भीड़ भाड़ ने हो सकें और सोशल डिस्टेंसिग का पालन नियमित रुप से किया जा सकें.
इसी कड़ी में जिले में लॉकडाउन में मिली रियायत की वजह से अब वाहनों के कारखाने भी खुलने लगे हैं, जहां दतिया में मारूति शोरूम में ग्राहकों और मजदूरों का टेम्परेचर लगातार चेक किया जा रहा है.
बता दें की दतिया में खुली मारूति शोरूम संचालक ने आने वाले ग्राहकों व मजदूरों के लिए सेनिटाइज और थर्मा मीटर मशीन के माध्यम से टेम्परेचर चेक किया जा रहा है और उसके बाद ही वाहन की सर्विस और वाहनों की खरीद फरोख्त के लिये ग्राहकों को प्रवेश दिया जा रहा हैं.