ETV Bharat / state

दतियाः शांति समिति की बैठक, घरों में ही त्योहार मनाने की अपील

author img

By

Published : Jul 29, 2020, 3:19 AM IST

दतिया जिले में शांति समिति की बैठक में आगामी त्योहारों को घरों में ही मनाने की अपील की गई. वहीं बैठक में सभी समुदायों के गणमान्य नागरिकों ने इस पर सहमति दी.

Peace committee meeting regarding upcoming festivals
आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक

दतिया। आगामी त्योहारों को देखते हुए दतिया के थाना बड़ोनी परिसर में शान्ति समिति की बैठक की गई. जिसमें सभी समुदायों के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. बैठक में त्योहारों को घर में ही रहकर मनाने की अपील की गई.आज एसडीओपी तोमर के निर्देशन में शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम को लेकर उपाय बताए.

Peace committee meeting regarding upcoming festivals
आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक

थाना प्रभारी ने मुस्लिम समुदाय से ईदगाह पर होने वाली नमाज घर में ही अदा करने के लिए कहा. वहीं हिन्दू समुदाय से हर साल की तरह तालाबों पर भुजरियों का मेला इस साल न लगाते हुए इनका विसर्जन घरों में ही करने के लिए कहा. थाना प्रभारी ने सभी से एक जिम्मेदार नागरिक की तरह नगर की सुरक्षा में अपना सहयोग देने की अपील की है.

दतिया। आगामी त्योहारों को देखते हुए दतिया के थाना बड़ोनी परिसर में शान्ति समिति की बैठक की गई. जिसमें सभी समुदायों के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. बैठक में त्योहारों को घर में ही रहकर मनाने की अपील की गई.आज एसडीओपी तोमर के निर्देशन में शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम को लेकर उपाय बताए.

Peace committee meeting regarding upcoming festivals
आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक

थाना प्रभारी ने मुस्लिम समुदाय से ईदगाह पर होने वाली नमाज घर में ही अदा करने के लिए कहा. वहीं हिन्दू समुदाय से हर साल की तरह तालाबों पर भुजरियों का मेला इस साल न लगाते हुए इनका विसर्जन घरों में ही करने के लिए कहा. थाना प्रभारी ने सभी से एक जिम्मेदार नागरिक की तरह नगर की सुरक्षा में अपना सहयोग देने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.