दतिया। आगामी त्योहारों को देखते हुए दतिया के थाना बड़ोनी परिसर में शान्ति समिति की बैठक की गई. जिसमें सभी समुदायों के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. बैठक में त्योहारों को घर में ही रहकर मनाने की अपील की गई.आज एसडीओपी तोमर के निर्देशन में शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम को लेकर उपाय बताए.
![Peace committee meeting regarding upcoming festivals](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11:33:45:1595959425_mp-datia-02-shantisamitikibaithak-mp10006_28072020231532_2807f_1595958332_481.jpg)
थाना प्रभारी ने मुस्लिम समुदाय से ईदगाह पर होने वाली नमाज घर में ही अदा करने के लिए कहा. वहीं हिन्दू समुदाय से हर साल की तरह तालाबों पर भुजरियों का मेला इस साल न लगाते हुए इनका विसर्जन घरों में ही करने के लिए कहा. थाना प्रभारी ने सभी से एक जिम्मेदार नागरिक की तरह नगर की सुरक्षा में अपना सहयोग देने की अपील की है.