ETV Bharat / state

नरोत्तम मिश्रा ने दिग्वजिय सिंह को बताया माफिया

author img

By

Published : Feb 8, 2021, 7:16 AM IST

दतिया दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जिला सहकारी बैंक द्वारा आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां कार्यक्रम में उन्होंने राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा.

Narottam Mishra  More about this source textSource text required for additional translation information
नरोत्तम मिश्रा

दतिया। अपने चार दिवसीय प्रवास के दौरान प्रदेश के गृहमंत्री दतिया दौरे पर हैं. जहां उन्होंने जिला सहकारी बैंक द्वारा आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान गृह मंत्री ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए उन्हें माफिया बता दिया. उन्होंने कहा यह हम नहीं कह रहे हैं, उनकी सरकार में वन मंत्री रहे खुद उमंग सिंघार ने उन पर माफिया होने का आरोप लगाया था. जिसका दोनों ने खंडन तक नहीं किया.

रविवार के दिन डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा जिला सहकारी बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम वित्तीय साक्षरता में शामिल होकर किसानों को संबोधित कर रहे थे. जहां उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा राजनीतिक प्रहार किया. कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री ने बैंक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाखा प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया.

यह कार्यक्रम जिला सहकारी बैंक के माध्यम से नाबार्ड राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के सौजन्य से आयोजित कराया गया था. जिसका उद्देश्य गरीब और निर्धन किसान और व्यक्तियों को बैंक की वित्तीय साक्षरता से अवगत कराना था. इस आयोजन में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के उप महाप्रबंधक संजीव रमन, जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक विनोद भार्गव और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे.

कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक विनोद भार्गव ने जानकारी देते बताया कि वित्तीय साक्षरता से गांव-गांव जाकर गरीब व्यक्तियों को बताया जाएगा कि जिला सहकारी बैंक शून्य प्रतिशत की ब्याज दर पर खाते खुलवाए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से गरीब लोगों को एटीएम, नेट बैंकिंग की समझाइश दी जाएगी. यहां बताया गया कि इस साल पिछले पांच वर्षों की वसूली नगण्य थी, लेकिन पिछली बार की तुलना में जिला सहकारी बैंक महाप्रबंधक विनोद भार्गव के कोशिशों से 10.30 करोड़ की गई है और 12.30 करोड़ का ऋण वितरण किया गया. जिला सहकारी बैंक द्वारा अमानतों में 17 प्रतिशत की वृद्धि की है. जिसके चलते 7 फरवरी से एक माह तक बचत माह मनाया जाएगा. वही उन्होंने बताया कि दो वर्ष के अंदर 6.55 प्रतिशत साबधि जमा करने पर एफडी का फायदा दिया जाएगा.

दतिया। अपने चार दिवसीय प्रवास के दौरान प्रदेश के गृहमंत्री दतिया दौरे पर हैं. जहां उन्होंने जिला सहकारी बैंक द्वारा आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान गृह मंत्री ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए उन्हें माफिया बता दिया. उन्होंने कहा यह हम नहीं कह रहे हैं, उनकी सरकार में वन मंत्री रहे खुद उमंग सिंघार ने उन पर माफिया होने का आरोप लगाया था. जिसका दोनों ने खंडन तक नहीं किया.

रविवार के दिन डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा जिला सहकारी बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम वित्तीय साक्षरता में शामिल होकर किसानों को संबोधित कर रहे थे. जहां उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा राजनीतिक प्रहार किया. कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री ने बैंक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाखा प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया.

यह कार्यक्रम जिला सहकारी बैंक के माध्यम से नाबार्ड राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के सौजन्य से आयोजित कराया गया था. जिसका उद्देश्य गरीब और निर्धन किसान और व्यक्तियों को बैंक की वित्तीय साक्षरता से अवगत कराना था. इस आयोजन में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के उप महाप्रबंधक संजीव रमन, जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक विनोद भार्गव और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे.

कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक विनोद भार्गव ने जानकारी देते बताया कि वित्तीय साक्षरता से गांव-गांव जाकर गरीब व्यक्तियों को बताया जाएगा कि जिला सहकारी बैंक शून्य प्रतिशत की ब्याज दर पर खाते खुलवाए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से गरीब लोगों को एटीएम, नेट बैंकिंग की समझाइश दी जाएगी. यहां बताया गया कि इस साल पिछले पांच वर्षों की वसूली नगण्य थी, लेकिन पिछली बार की तुलना में जिला सहकारी बैंक महाप्रबंधक विनोद भार्गव के कोशिशों से 10.30 करोड़ की गई है और 12.30 करोड़ का ऋण वितरण किया गया. जिला सहकारी बैंक द्वारा अमानतों में 17 प्रतिशत की वृद्धि की है. जिसके चलते 7 फरवरी से एक माह तक बचत माह मनाया जाएगा. वही उन्होंने बताया कि दो वर्ष के अंदर 6.55 प्रतिशत साबधि जमा करने पर एफडी का फायदा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.