दतिया। जिले के 800 कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे. दतिया विधानसभा के प्रत्येक गांव एवं शहरी क्षेत्र की प्रत्येक वार्ड के लगभग 5 से 6 कार्यकर्ता गृह मंत्री के साथ शामिल हैं. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने अपनी पोलिंग में नरोत्तम मिश्रा को चुनाव जिताने की शपथ ली है. इस शपथ से विपक्ष की बोलती बंद है.
कार्यकर्ताओं की शपथ: कुछ ही महीने बाद मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं. माना जा रहा है कि, यदि सभी कार्यकर्ताओं ने शपथ ली है पूरी ईमानदारी से मेहनत के साथ चुनाव में भाजपा का साथ देते हैं, तो गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की जीत एक बार फिर पक्की समझी जा रही है. इस शपथ की महत्वपूर्ण बात यह भी है कि इस दौरान कुछ ऐसे लोग भी शामिल हैं. जिन्होंने पूर्व चुनावों में गृह मंत्री का विरोध करते हुए कांग्रेस का साथ दिया था. इस बार उन लोगों ने भी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को जिताने की शपथ खाई है. शपथ खाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
तन मन धन से देंगे साथ: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा प्रतिवर्ष इस यात्रा पर जाते हैं, लेकिन यह वर्ष चुनावी साल होने के कारण इस यात्रा की शहर के गलियारों में सियासत दारों के बीच काफी चर्चा है. बीती रात जम्मू के होटल वैष्णवी धाम में जब लगभग 800 कार्यकर्ताओं के साथ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बैठे हुए थे. तभी कुछ लोगों ने खड़े होकर कार्यकर्ताओं से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पूरे तन मन धन से साथ देने की शपथ ली.