ETV Bharat / state

खरीदी केंद्रों की व्यवस्था की खुली पोल, हजारों मीट्रिक टन गेहूं बारिश में भीगा - गेहूं

जिले में सोमवार को हुई बारिश ने गेहूं उपार्जन केंद्रों की पोल खोल कर रख दी है. यहां खुले आसमान के नीचे रखे हजारों मैट्रिक टन गेहूं बारिश में भीग गए. समय से परिवहन न होने के कारण, जिला खाद्य अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए परिवहन कराने वाली कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

metric ton wheat gets wet in rain at procurement centres in datia
बारिश में भीगा गेहूं
author img

By

Published : May 4, 2021, 11:24 AM IST

दतिया। जिले में गेहूं उपार्जन केंद्रों के संचालकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. समय पर उठाव नहीं होने से सोमवार को 80 केंद्रों पर पड़े हजारों मैट्रिक टन गेहूं बारिश में भीग गए. इस मामले में खाद्य विभाग ने परिवहन करने वाली कंपनी को नोटिस जारी किया है.

बारिश में भीगे हजारों मैट्रिक टन गेहूं

दतिया जिले में अचानक बदले मौसम के मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. यह इसलिए क्योंकि जिले भर में 80 उपार्जन केंद्रों पर गेहूं खरीदी की जा रही है. खरीदी के साथ ही परिवहन भी किया जा रहा है, लेकिन गेहूं के रखरखाव की व्यवस्था नहीं होने और परिवहन समय पर नहीं होनी वजह से किसान परेशान हैं.

बता दें कि जिले के 80 केंद्रों पर खाद आपूर्ति विभाग के अंतर्गत साख सहकारी समितियों से गेहूं खरीदी कराई जा रही है, जिसमें अभी तक 1 लाख मैट्रिक टन के करीब खरीदी की जा चुकी है. केंद्रों में गेहूं रखने के लिए जगह की कमी ना हो, इसके लिए खरीदी के साथ परिवन भी किया जा रहा है. अभी तक 74 हजार मैट्रिक टन गेहूं का परिवहन किया जा चुका है. फिलहाल, समय पर गेहूं परिवहन नहीं होने से करीब 25 हजार मैट्रिक टन गेहूं खुले आसमान के नीचे में पड़ा हुआ है. इसी बीच सोमवार को अचानक बारिश होने के चलते खुले में रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया.

इन 22 खरीदी केंद्रों पर खुले में पड़े गेहूं

खरीदी केंद्र कुमहेड़ी, गोंधारी, बडोनी खुर्द, रारुअजीवन, भगुआपुरा, सालोन ए, चन्द्रोल, मार्केटिंग सुसाईटी भांडेर, गोदन, कुलरिया, इमलिया, पण्डोखर, उदगुवा, पण्डोखर, जय श्रीराम स्व सहायता समूह दतिया, कुरथरा, अंजनीसुत स्व सहायता समूह बरगांय, पठरा, गोंधारी, तरगुवा, सेंगुवा एवं सालोन बी

परिवहन करने वाली कंपनी को नोटिस

जिले की 80 खरीदी केंद्रों पर गेहूं का समय पर उठाव और गोदाम तक परिवहन नहीं किया गया है. यहां खुले आसमान के नीचे हजारों मैट्रिक टन गेहूं पड़े हुए हैं. हालांकि खरीदी केन्द्र प्रभारियों ने पत्र लिखकर जिला खाद्य विभाग को इसकी जानकारी दे दी है. जिला खाद्य अधिकारी ने इसे संज्ञान में लेते हुए परिवहन करने वाली कम्पनी मेसर्स स्वस्तिक को कारण बताओ नोटिस भेजा है. विभाग ने कहा है कि खरीदी केंद्रों से उपार्जित गेहूं समय सीमा में परिवहन नहीं किया जा रहा है. इसका नतीजा यह हो रहा है, खुले में पड़े गेहूं भीग रहे हैं. ऐसे में किसानों का भुगतान समय पर नहीं हो पा रहा है.

दतिया में लापरवाह लोगों पर चला पुलिस का डंडा, मेंढक बनाकर चलवाया

समय पर नहीं हुआ परिवहन, तो होगी कार्रवाई

इस बारे में जब सहायक जिला खाद्य अधिकारी डी. एस. धाकरे से ईटीवी भारत ने बात की, तो उन्होंने बताया कि जिले के 80 केंद्रों पर परिवहन के लिए गेहूं पड़ा हुआ है, जिसका परिवहन कराया जा रहा है. समय सीमा में उठाव नहीं होने के कारण परिवहन कर रही कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. गेहूं कितना भीगा है. इसे लेकर अधिकारी ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

दतिया। जिले में गेहूं उपार्जन केंद्रों के संचालकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. समय पर उठाव नहीं होने से सोमवार को 80 केंद्रों पर पड़े हजारों मैट्रिक टन गेहूं बारिश में भीग गए. इस मामले में खाद्य विभाग ने परिवहन करने वाली कंपनी को नोटिस जारी किया है.

बारिश में भीगे हजारों मैट्रिक टन गेहूं

दतिया जिले में अचानक बदले मौसम के मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. यह इसलिए क्योंकि जिले भर में 80 उपार्जन केंद्रों पर गेहूं खरीदी की जा रही है. खरीदी के साथ ही परिवहन भी किया जा रहा है, लेकिन गेहूं के रखरखाव की व्यवस्था नहीं होने और परिवहन समय पर नहीं होनी वजह से किसान परेशान हैं.

बता दें कि जिले के 80 केंद्रों पर खाद आपूर्ति विभाग के अंतर्गत साख सहकारी समितियों से गेहूं खरीदी कराई जा रही है, जिसमें अभी तक 1 लाख मैट्रिक टन के करीब खरीदी की जा चुकी है. केंद्रों में गेहूं रखने के लिए जगह की कमी ना हो, इसके लिए खरीदी के साथ परिवन भी किया जा रहा है. अभी तक 74 हजार मैट्रिक टन गेहूं का परिवहन किया जा चुका है. फिलहाल, समय पर गेहूं परिवहन नहीं होने से करीब 25 हजार मैट्रिक टन गेहूं खुले आसमान के नीचे में पड़ा हुआ है. इसी बीच सोमवार को अचानक बारिश होने के चलते खुले में रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया.

इन 22 खरीदी केंद्रों पर खुले में पड़े गेहूं

खरीदी केंद्र कुमहेड़ी, गोंधारी, बडोनी खुर्द, रारुअजीवन, भगुआपुरा, सालोन ए, चन्द्रोल, मार्केटिंग सुसाईटी भांडेर, गोदन, कुलरिया, इमलिया, पण्डोखर, उदगुवा, पण्डोखर, जय श्रीराम स्व सहायता समूह दतिया, कुरथरा, अंजनीसुत स्व सहायता समूह बरगांय, पठरा, गोंधारी, तरगुवा, सेंगुवा एवं सालोन बी

परिवहन करने वाली कंपनी को नोटिस

जिले की 80 खरीदी केंद्रों पर गेहूं का समय पर उठाव और गोदाम तक परिवहन नहीं किया गया है. यहां खुले आसमान के नीचे हजारों मैट्रिक टन गेहूं पड़े हुए हैं. हालांकि खरीदी केन्द्र प्रभारियों ने पत्र लिखकर जिला खाद्य विभाग को इसकी जानकारी दे दी है. जिला खाद्य अधिकारी ने इसे संज्ञान में लेते हुए परिवहन करने वाली कम्पनी मेसर्स स्वस्तिक को कारण बताओ नोटिस भेजा है. विभाग ने कहा है कि खरीदी केंद्रों से उपार्जित गेहूं समय सीमा में परिवहन नहीं किया जा रहा है. इसका नतीजा यह हो रहा है, खुले में पड़े गेहूं भीग रहे हैं. ऐसे में किसानों का भुगतान समय पर नहीं हो पा रहा है.

दतिया में लापरवाह लोगों पर चला पुलिस का डंडा, मेंढक बनाकर चलवाया

समय पर नहीं हुआ परिवहन, तो होगी कार्रवाई

इस बारे में जब सहायक जिला खाद्य अधिकारी डी. एस. धाकरे से ईटीवी भारत ने बात की, तो उन्होंने बताया कि जिले के 80 केंद्रों पर परिवहन के लिए गेहूं पड़ा हुआ है, जिसका परिवहन कराया जा रहा है. समय सीमा में उठाव नहीं होने के कारण परिवहन कर रही कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. गेहूं कितना भीगा है. इसे लेकर अधिकारी ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.