ETV Bharat / state

दतियाः सांसद और विधायक ने किया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का भूमि पूजन - datia news

गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया. इस दौरान क्षेत्रीय सांसद संध्या राय और विधायक कुंवर घनश्याम सिंह मौजूद रहे.

Indergarh MP and MLA did Bhoomi Pujan of Prime Minister Village Road
इंदरगढ़ सांसद और विधायक ने किया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का भूमि पूजन
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 4:10 PM IST

दतिया। जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली रोड का स्थानीय सांसद और विधायक ने भूमि पूजन किया. ये मेन रोड़ थरेट से टोड़ा पहाड़ तक बनाई जाएगी, जिसकी कुल लागत 6 करोड़ 32 लाख है. इस सड़क की कुल लंबाई 5.10 किलोमीटर है. भूमिपूजन क्षेत्रीय सांसद संध्या राय और विधायक कुंवर घनश्याम सिंह ने किया.

उल्लेखनीय है कि टोड़ा, पहाड़, बसई, कंजौली, चपरा ,पहाड़ी, सहित अन्य गांव के ग्रामीण लंबे समय से रोड बनाने की मांग कर रहे थे. जिसका भूमि पूजन गुरुवार को टोड़ा गांव में किया गया. विधायक कुंवर घनश्याम सिंह ने क्षेत्रवासियों की मांग पर सांसद संध्या राय से मांग करते हुए कहा कि, टोड़ा गांव में सिंध नदी पर पुल बन जाने से ग्वालियर की दूरी 25 से 30 किलोमीटर तक कम होगी और क्षेत्र का विकास होगा. हजारों बेरोजगार युवा रोजी- रोटी की तलाश में ग्वालियर आते- जाते हैं, उनको लाभ होगा और क्षेत्र सीधा महानगर से जुड़ जाएगा.

बता दें कि, बीते दिनों विधायक ने रतनगढ़ परियोजना का कार्यालय मौ शिफ्ट किए जाने का विरोध किया था. साथ ही कहा था कि, क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो, इसके लिए 3 विद्युत सब स्टेशन बनाने में आ रही रुकावट दूर की जाए. इसे लेकर क्षेत्रीय सांसद संध्या राय ने संबोधित करते हुए कहा कि, राजनीति से हटकर विकास कार्य में पूरा सहयोग करने को तत्पर हूं. क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, जनपद पंचायत की अध्यक्ष किरण बांके बिहारी शर्मा, जिला पंचायत सदस्य आलोक परिहार, सरपंच कामता बघेल, श्री राम शर्मा, संजीव गतवार, जितेंद्र पठारी, केपी यादव, रामू गुर्जर, बाबा नागिल, ओम पांचाल, नवनीत महंत, राहुल परमार, सत्यम गुप्ता, लाला यादव, कमल किशोर शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे .

दतिया। जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली रोड का स्थानीय सांसद और विधायक ने भूमि पूजन किया. ये मेन रोड़ थरेट से टोड़ा पहाड़ तक बनाई जाएगी, जिसकी कुल लागत 6 करोड़ 32 लाख है. इस सड़क की कुल लंबाई 5.10 किलोमीटर है. भूमिपूजन क्षेत्रीय सांसद संध्या राय और विधायक कुंवर घनश्याम सिंह ने किया.

उल्लेखनीय है कि टोड़ा, पहाड़, बसई, कंजौली, चपरा ,पहाड़ी, सहित अन्य गांव के ग्रामीण लंबे समय से रोड बनाने की मांग कर रहे थे. जिसका भूमि पूजन गुरुवार को टोड़ा गांव में किया गया. विधायक कुंवर घनश्याम सिंह ने क्षेत्रवासियों की मांग पर सांसद संध्या राय से मांग करते हुए कहा कि, टोड़ा गांव में सिंध नदी पर पुल बन जाने से ग्वालियर की दूरी 25 से 30 किलोमीटर तक कम होगी और क्षेत्र का विकास होगा. हजारों बेरोजगार युवा रोजी- रोटी की तलाश में ग्वालियर आते- जाते हैं, उनको लाभ होगा और क्षेत्र सीधा महानगर से जुड़ जाएगा.

बता दें कि, बीते दिनों विधायक ने रतनगढ़ परियोजना का कार्यालय मौ शिफ्ट किए जाने का विरोध किया था. साथ ही कहा था कि, क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो, इसके लिए 3 विद्युत सब स्टेशन बनाने में आ रही रुकावट दूर की जाए. इसे लेकर क्षेत्रीय सांसद संध्या राय ने संबोधित करते हुए कहा कि, राजनीति से हटकर विकास कार्य में पूरा सहयोग करने को तत्पर हूं. क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, जनपद पंचायत की अध्यक्ष किरण बांके बिहारी शर्मा, जिला पंचायत सदस्य आलोक परिहार, सरपंच कामता बघेल, श्री राम शर्मा, संजीव गतवार, जितेंद्र पठारी, केपी यादव, रामू गुर्जर, बाबा नागिल, ओम पांचाल, नवनीत महंत, राहुल परमार, सत्यम गुप्ता, लाला यादव, कमल किशोर शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.