दतिया। पुलिस प्रशासन अवैध रेत खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए अभियान चला रहा है, लेकिन सेवड़ा में उल्टी गंगा बह रही है. सेवड़ा में 'अवैध रेत रोकथाम अभियान' की जगह 'अवैध रेत निकालो अभियान' ज्यादा चल रहा है. प्रदेश में रेत खनन पर रोक लगा दी गई है. इसके बावजूद जिले में लगातार रेत खनन जारी है. हालांकि, रेत खनन को लेकर भांडेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
सरकार ने 30 जून को मध्यप्रदेश में नदियों से रेत खनन बंद कर दिया है, जबकि सेवढ़ा में प्रशासन के नियमों और निर्देशों को दरकिनार कर खनन किया जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से शासन को लाखों रूपए का चूना लगाया जा रहा है. चिह्नित गांव की सिंध नदी के घाटों पर हो रहे खनन को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के सीजन में रेत के अवैध खनन के चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उनकी खेती को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है.