दतिया। जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नेतुआपुरा कंजरों में अवैध शराब की बिक्री जोर-शोर पर है, जिसकी रोकथाम के लिए कलेक्टर संजय कुमार, एसपी अमन सिंह राठौर और आबकारी आयुक्त शैलेश सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग और इंदरगढ़ पुलिस बल द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर दबिश दी गई.
कार्रवाई के दौरान जिला आबकारी टीम और इंदरगढ़ पुलिस टीम द्वारा कंजर डेरा पर दबिश दी गई, जहां मौके से 8 हजार किलोग्राम गुड़ लाहन सहित 622 लीटर हाथ भट्टी शराब, अवैध शराब बनाने के उपकरण और संग्रहित किए जाने का सामान (80 नीले रंग के ड्रम, 2 भट्टी, 2 बड़े तसले) जब्त किये गये, जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख 73 हजार 300 रुपये में आंकी जा रही है. वहीं आबकारी अधिनियम के तहत कुल 4 प्रकरण दर्ज किए गए हैं.
दतिया के इंदरगढ़ में आबकारी विभाग की दबिश, अवैध शराब जब्त - एसपी अमन सिंह राठौर
दतिया में जिला आबकारी विभाग की टीम और इंदरगढ़ पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 8 हजार किलोग्राम गुड़ लाहन सहित 622 लीटर शराब और अवैध शराब बनाने के उपकरण जब्त कर लिए हैं.
दतिया। जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नेतुआपुरा कंजरों में अवैध शराब की बिक्री जोर-शोर पर है, जिसकी रोकथाम के लिए कलेक्टर संजय कुमार, एसपी अमन सिंह राठौर और आबकारी आयुक्त शैलेश सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग और इंदरगढ़ पुलिस बल द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर दबिश दी गई.
कार्रवाई के दौरान जिला आबकारी टीम और इंदरगढ़ पुलिस टीम द्वारा कंजर डेरा पर दबिश दी गई, जहां मौके से 8 हजार किलोग्राम गुड़ लाहन सहित 622 लीटर हाथ भट्टी शराब, अवैध शराब बनाने के उपकरण और संग्रहित किए जाने का सामान (80 नीले रंग के ड्रम, 2 भट्टी, 2 बड़े तसले) जब्त किये गये, जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख 73 हजार 300 रुपये में आंकी जा रही है. वहीं आबकारी अधिनियम के तहत कुल 4 प्रकरण दर्ज किए गए हैं.