दतिया। भांडेर में जनसंघर्ष वाहिनी औद्योगिक इकाई की स्थापना के तारतम्य में रविवार को प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया रोड स्थित एस्सार पावर लिमिटेड के द्वारा अधिग्रहीत की गई भूमि का मुआयना किया. इस दौरान एस्सार पावर लिमिटेड के अधिकारियों से बात की. एस्सार पावर लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि भांडेर में 100 मेगावाट विद्युत क्षमता का सौर्य ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जाएगा.
एस्सार के अधिकारियों ने ने जनसंघर्ष वाहिनी के स्वयंसेवकों को बताया कि जल्द ही यहां पूर्ण क्षमता के साथ कार्य शुरू हो जाएगा. डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कंपनी के अधिकारियों से कहा कि दो महीने में हर हाल में काम पूरा हो जाना चाहिए. कंपनी के अधिकारियों ने पांच महीने का समय मांगा है. जनसंघर्ष वाहिनी के स्वयंसेवकों ने जब कहा कि पूर्व में प्रस्तावित पावर प्लांट की क्षमता 342 मेगावाट विद्युत उत्पादन की थी, इसलिये इसे भी 342 का ही होना चाहिए.अंत में उन्होंने आश्वासन दिया कि संयंत्र की विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़ा दी जाएगी.
इस मौके पर नरोत्तम मिश्रा के साथ मे पूर्व विधायक रक्षा संतराम सरौनिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी प्रजापति, पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश यादव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बृजकिशोर बल्ले रावत, मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चिमन यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, पूर्व पार्षद राकेश गुप्ता, पूर्व पार्षद हीरू सिद्दिकी, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.