दतिया। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 143 हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए, एक करोड़ 30 लाख की राशि दी, साथ ही शहर के विकास और उन्नति के लिए 14 करोड़ 16 लाख की लागत के निर्माण और विकास कार्यों की सौगातें दी.
मंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा दतिया नगर के विस्तार के लिए हमेशा से कार्य किए जा रहे. इसी कड़ी में नगर को महानगर की श्रेणी में लाने के भी प्रयास किए गए हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 143 हितग्राहियों को 1 करोड़ 30 लाख से अधिक की राशि आवास निर्माण हेतु प्रदाय की गई है.उसका उपयोग आवास निर्माण में ही करें. राशि का दुरूपयोग होने पर राशि वसूली की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि 2022 तक सभी आवासहीनों को पक्के मकान उपलब्ध करायें जायेंगे.
गृह मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार गरीब, किसान, मजदूर आदि के कल्याण के लिए कार्य करने वाले सरकार हैं. राज्य सरकार ने गरीबों के लिए एक रूपये प्रति किलो गेहूं, चावल, नमक प्रदाय किया गया है. कोरोना संकट काल में गरीबों को पांच माह के साथ-साथ दो माह का अतिरिक्त खाद्यान दिया गया.
गृह मंत्री डाॅ मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व सरकार ने जनता की भलाई एवं कल्याण के लिए जो योजनाए बंद कर दी गई थी, उन योजनाओं को हमारी सरकार द्वारा फिर से शुरू कर रही है.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी सौगात
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गहोई कॉलोनी की विभिन्न गलियों में सीसी नाली निर्माण कार्य हेतु 63 लाख, भैरव मंदिर से होली पुरा ढ़ाल तक पेवर नाली निर्माण हेतु 21 लाख, वार्ड 29 में मुकश शर्मा से सेंन्डल एकेडमी स्कूल पाण्डेय का बाग में सीसी नाली निर्माण कार्य हेतु 38 लाख, वार्ड 33 बुन्देला मंदिरा के आगे गलियों में सीसी नाली निर्माण कार्य हेतु 10 लाख, वार्ड 36 झांसी हाइवे रोड से शकुन्तला अहिरवार काॅलोनी तक सीसी नाली निर्माण कार्य हेतु 65 लाख, वार्ड 23 हरिजन बस्ती में सीसी नाली निर्माण कार्य हेतु 20 लाख, वार्ड 33 झांसी वायपास रोड़ से रामू प्रजापति के घर तक और रोशन सेन वाली गली में सीसी नाली निर्माण कार्य हेतु 70 लाख, नगर पालिका प्रथम तल पर तकनीकी कक्ष निर्माण कार्य हेतु 8 लाख.
बम-बम महादेव पार्क के बीच रिटर्निग वाॅल निर्माण कार्य हेतु 18 लाख, लाला के ताल के किनारे सड़क के दोनों और फुटपाथ पेपर निर्माण कार्य हेतु 33 लाख, सिविल लाईन मुख्य सड़क किनारे खाली पड़ी भूमि पर पेवर एवं सौंदर्यीकरण कार्य हेतु 64 लाख, सर्किट हाउस के सामने पेवर एवं फुटपाथ निर्माण कार्य हेतु 50 लाख, ठंडी सड़क, उनाव रोड, सिविल लाईन रोड, मुख्य सड़कों के डिवाइडर पर जाली फीटिग कार्य हेतु 124 लाख, उनाव पर सड़क निर्माण कार्य हेतु 470 लाख.
वार्ड 31 में गल्ला मंडी के अंदर राजीव नगर होते हुए सेवढ़ा भाण्ड़ेर वायपास तक पुलिस सड़क निर्माण व नाली निर्माण हेतु 80 लाख, वार्ड 13 में भवानी पार्क की बाउण्ड्री निर्माण कार्य हेतु 4 लाख, वार्ड 34 में न्यू हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी के पार्क की बाउण्ड्री निर्माण कार्य हेतु 11 लाख, पुराने फिल्टर पर तकनीकी अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण हेतु 50 लाख, सुन्दरानी पेट्रोल पंप के पास गली में सीसी निर्माण कार्य हेतु 2 लाख, विभिन्न पार्को में बच्चों के मनोरंजन हेतु किड्स जोन निर्माण कार्य हेतु 50 लाख, न्यू हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी की विभिन्न गलियों में सीसी एवं नाली निर्माण हेतु 40 लाख, बम-बम महादेव पार्क का सौन्दर्यीकरण 25 लाख, विभिन्न पार्कों एवं मुक्तिधामों में प्रकाश व्यवस्था हेतु 50 लाख रूपये के कार्य शामिल हैं.